दोस्तों, वैसे देखा जाये तो इस साल आईपीओ की शेयर मार्केट में काफी बोलबाला थी। इस साल अभीतक 31 से ज्यादा कंपनी के आईपीओ शेयर मार्केट से अच्छे पैसे जूता चूका है। और आने वाले समय में ओयो और टाटा ग्रुप सहित 28 से ज्यादा कंपनी के आईपीओ आ सकते है।
Upcoming IPO 2023 List in Hindi : दोस्तों, जैसे हम देख रहे है की इस साल यानि वित्त वर्ष 2024 के लिए अभी तक भारतीय शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट से 31 से ज्यादा कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये पैसे जुटाए है और आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट से ओयो और टाटा ग्रुप जैसे बड़ी कंपनीया जिनकी संख्या 28 से ज्यादा है वो पैसे जुटाने की राह पर है। तो इस साल बहुत सारी कंपनीया प्राइमरी मार्केट से पैसे जुटाने वाली है।
दोस्तों, बहुत सारे लोग ऐसे है की जो आईपीओ में पैसे निवेश करते है और वहा से पैसे कमाते है। ऐसे लोग अगर इस साल आईपीओ में अपने पैसे निवेश नहीं कर पाए है तो उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इस साल OYO, टाटा ग्रुप सहित 28 कंपनीयो के आईपीओ इसी साल यानि 6 महीने के अंदर आ सकते है तो आप अपने पैसे अपने जेब में रखे ताकि आईपीओ आने पर आप दाव लगा सके।
OYO, टाटा ग्रुप के साथ 28 से ज्यादा कंपनी के आ रहे है आईपीओ
एक रिपोर्ट के अनुशार भारतीय शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2024 के लिए 31 से ज्यादा कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से 26,300 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाए है और आने वाले समय में यानि अगले 6 महीने में और 28 से ज्यादा कंपनीया भारतीय शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट से 38,000 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाने वाली है। इसके अलावा भी 41 कंपनीया और पैसे जुटाने के लिए तैयार बैठी है।
यानि 41 कंपनीया वो है जो अभी सेबी के पास अपना डॉक्यूमेंट भेज चुकी है या सेबी के अप्रूवल की राह देख रही है। तो आप बिलकुल शांति से बैठ जाये क्योकि आने वाले समय में और कंपनीयो के बड़े बड़े आईपीओ आने वाले है तो आपको बहुत सारे आईपीओ में दाव लगाने का मौका मिलने वाला है।
कौन कौनसी कंपनी में आ रहे है आईपीओ
दोस्तों आने वाले आईपीओ की लिस्ट देखे तो इस लिस्ट में ओयो, टाटा टेक्नोलॉजी, डॉम इंडस्ट्रीज, बीएलएस इ सर्विसिस, गो डिजिट इन्शुरन्स, फ्लायर राइटिंग इंडस्ट्रीज, आरके स्वामी, सीलो वर्ल्ड, सुरेन्द्र पार्क होटल्स के आईपीओ आ सकते है जो अगले 6 महीने में आने वाले है तो आप उसके लिए पहले से तैयार रहे ताकि आप समय पर अपने पैसे निवेश कर पाए।
अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- ₹143 के पार जायेगा शेयर का दाम, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा है कंपनी, देखे एक्सपर्ट की राय
- मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न
- अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली
- मात्र ₹100 का शेयर, कंपनी देने जा रही है 15 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट हुआ फिक्स
- वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम
- झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी
- मात्र ₹61 का डिफेन्स सेक्टर का शेयर आई गुड न्यूज़, शेयर खरीदने में मची होड़
- JIO को विदेश से मिला ₹16,600 करोड़ का लोन, देखे JIO का अगला प्लान
- ₹66 के शेयर ने ₹1 लाख के बनाये ₹30 लाख, मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।