₹66 के शेयर ने ₹1 लाख के बनाये ₹30 लाख, मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का दिया रिटर्न

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

दोस्तों, हम बात कर रहे है जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर की इस शेयर ने अपने निवेशकों को मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।

Gensol Engineering Shares Return 2900 News

Gensol Engineering Shares Return 2900 News : जी हा दोस्तों, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने रॉकेट की तरह तेजी दिखाई है। ये शेयर अक्टूबर 2021 में महज 66.78 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था जहा से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2900% के हिसाब से रिटर्न दिया है और वोभी मात्र 2 साल के अंदर। और अभी अक्टूबर 2023 में इस शेयर ने अपने 2035 रुपये के उपले लेवल को टच कर लिया है।

दोस्तों, अगर हम कंपनी के मार्केट कैप के बारे में देखे तो इस कंपनी का मार्केट कैप मात्र ₹ 2,541.52 करोड़ का है, यानि ये एक स्मॉल कैप केटेगरी की कंपनी है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अभी 2,013.20 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे है। दोस्तों इस शेयर के 52 Week High लेवल को देखे तो शेयर ने ₹ 2,121.65 का हाई बनाया है, जबकि शेयर का 52 Week Low लेवल ₹ 1,310.25 पर है। साथ साथ कंपनी अच्छा परफॉर्म भी कर रही है।

दोस्तों कंपनी का EPS भी काफी अच्छा है जो ₹ 21.10 के आसपास है, कंपनी में सबसे अच्छी बात देखे तो कंपनी की प्रोमोटर्स शेयर होल्डिंग है जो 64.67 % की है। जैसे हमने ऊपर कहा कंपनी अच्छा परफॉर्म भी कर रही है, यानि कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छा है। प्रॉफिट ग्रोथ 141.74 % है, जबकि सेल्स ग्रोथ की बात करे तो 138.22% का है।

1 लाख कैसे हुए 30 लाख

दोस्तों, हमने जैसे कहा की जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) का शेयर 2 साल पहले यानि अक्टूबर 2021 में महज 66.78 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, वह से शेयर ने 2945% के हिसाब अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है। और आज यानि अक्टूबर 2023 में इस शेयर ने 2035 के लेवल को पार कर लिया है। यानि अगर अपने इस शेयर में साल 2021 में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज इस 1 लाख की वैल्यू 30 लाख से ज्यादा की हो जाती। यानि इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे 30 गुना बढ़ा दिए है।

दोस्तों, इस साल में भी इस शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। देखा जाये तो कंपनी का शेयर जनवरी 2023 में इस शेयर का भाव 1015 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे जो अक्टूबर 2023 में 2025 रुपये से बढ़ गया है यानि शेयर ने 102% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

प्रिय निवेशकों, ओवर आल देखा जाये तो कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है साथ साथ कंपनी के शेयर उनसे भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो आप जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) कंपनी के शेयर अपने वाच लिस्ट में अवश्य ऐड करे ताकि आप इस शेयर पर अपनी नज़र बनाये रख सके, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment