भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे?, बढ़िया रिटर्न के लिए | Bhavishya Me Badhane Wale Share

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (11 votes)
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

दोस्तों, अगर आप एक नए निवेशक है तो आपके मन में सवाल आता ही होगा की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे? और भविष्य में कौनसा शेयर बढ़ेगा? ताकि हम एक अच्छे शेयर में निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सके।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम भविष्य की नज़र से देखने वाले है की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे?, बढ़िया रिटर्न के लिए (Bhavishya Me Badhane Wale Share) और हम देखेंगे की ऐसे कौनसे शेयर है जो हमें फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकता है?

प्रिय निवेशकों, साथ साथ हम देखेंगे की –

दोस्तों, अगर आप भी इन सवालो के जवाब देखना चाहते है तो इस लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहिये ताकि आपको पता चल सके की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे? और भी बहुत सारी जानकारी जो आपको एक अच्छा शेयर चुनने में मददरूप साबित हो।

इसे भी पढ़े : Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे? (Bhavishya Me Badhane Wale Share)

दोस्तों, अगर आप भी नए निवेशक है और चाहते है भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे? तो उनके लिए कुछ बाते है, जिनको आपको फॉलो करना होगा जैसे की –

शेयर हमेंशा लम्बे समय के लिए ख़रीदे : जी हा दोस्तों, अगर आप किसी कंपनी में निवेश कर रहे है तो आपको लम्बे समय को ध्यान में रखते हुए अपने पैसे निवेश करने चाहिए जैसे की 5 साल और उनसे अधिक 10 साल तक तभी आपको एक अच्छा रिटर्न मिल पायेगा।

सिप के माध्यम से शेयर में निवेश करे : यानि आपको एक साथ अपने सारे पैसे किसी शेयर में नहीं निवेश करना बल्कि थोड़ा थोड़ा करके निवेश करे ताकि, आपका पोर्टफोलियो अच्छा परफॉर्म करे ना ज्यादा घाटा हो जाये और ना ज्यादा प्रॉफिट।

भविष्य में कौन सा शेयर बढ़ेगा

शेयर को 52 Week Low के आसपास ट्रेड करे : अगर आप किसी अच्छे शेयर में निवेश कर रहे है तो आप 52 Week Low के आसपास खरीद सकते है लेकिन याद रखे की उप ट्रेंड में ख़रीदे ताकि आपको मुनाफा हो सके। 52 Week Low के आसपास अगर आप डाउन ट्रेंड्स में खरीदते है तो और नुकशान हो सकता है।

Happiest Minds Technologies Ltd

दोस्तों, जब हम निवेश के बारे में सोचते है तो पहले ही हम सोचते है की हमारा पोर्टफोलियो थोड़ा डाइवर्स होना चाहिए तो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट में हमारी पहली कंपनी Happiest Minds Technologies Ltd है जोकि एक आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी है।

Happiest Minds Technologies Ltd का इंकॉर्पोरेशन साल 2011 में किया गया था। इस कंपनी का गठन जाबाज अशोक शूट्टा द्वारा किया गया था। और ये कंपनी आईटी सेक्टर में अपना बड़ा योगदान दे रही है। और इसका हेड क्वाटर बंगलौर इंडिया में स्थित है।

दोस्तों इस कंपनी का बिज़नेस देखे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, ड्रोन जैसी भविष्य की टेक्नोलॉजी से जुड़े काम है जिनकी फ्यूचर में काफी मांग बढ़ने वाली है तो इसका पोटेंशियल भविष्य की नज़र से देखे तो काफी अच्छा होने वाला है।

दोस्तों Happiest Minds Technologies Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.793.25 के आसपास चल रहा है। जब इस कंपनी का आईपीओ मार्केट में आया तब इसकी प्राइस Rs.166 के आसपास लिस्ट हुआ था जो अभी काफी बढ़ चूका है।

Happiest Minds Technologies Ltd की मार्केट कैप ₹14,007 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹1,023 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹763.25 पर है।

APL Apollo Tubes Ltd

दोस्तों, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट में हमारी दूसरी कंपनी है APL Apollo Tubes Ltd जो एक स्टील सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनीयो में से एक है।

एपीएल अपोलो ट्यूब्स के बुसिनेस की बात करे तो ये कंपनी ब्लैक पाइप, गैलवेनाइज ट्यूब, और स्टील ट्यूब वगेरे उत्पादों का निर्माण कार्य कंपनी करती है। और मार्केट में बेचती है।

एपीएल अपोलो ट्यूब्स के ज्यादातर प्रोडक्ट हाउसिंग, इरीगेशन, ग्रीन हाउस और इंजीनियरिंग आदि जैसे कार्यों में इस कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है।

दोस्तों APL Apollo Tubes Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.1,746.90 के आसपास चल रहा है। ये शेयर और भी आगे जाने की काबिलियत रखता है।

APL Apollo Tubes Ltd की मार्केट कैप ₹48,446.92 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹1800 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹1047 पर है।

Borosil Renewables Ltd

अगर आपका सवाल है की भविष्य में कौन सा शेयर बढ़ेगा? तो इसका जवाब शायद Borosil Renewables Ltd हो सकता है क्योकि ये कंपनी Renewable Energy सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पहले पर टाटा पावर का जिक्र किया जाता है।

Borosil Renewables Ltd एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और भविष्य की नज़र से देखा जाये तो आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर काफी मांग बढ़ने वाली है। ये कंपनी प्योर ग्रीन एनर्जी में काम करती है जो सरकार के गोल को पूरा करने में भी मदद कर रही है।

दोस्तों Borosil Renewables Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.497.05 के आसपास चल रहा है। 2030 तक काफी एनर्जी ग्रीन होगी तो इस कपनी को सबसे बड़ा फायदा हो सकता है और आपको सबसे अच्छा रिटर्न।

Borosil Renewables Ltd की मार्केट कैप ₹5,848.52 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹669.35 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹380 पर है।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?

Exide Industries Ltd

दोस्तों, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट में हमारा अगला शेयर है Exide Industries Ltd, फ्रेंड्स Exide Industries Ltd इंडिया की टॉप बैटरी मनुफैक्टरिंग कंपनीयो में से एक है।

हम सब जानते है की कुछ सालो में ही इलेक्ट्रिकल व्हीकल में काफी तेजी देखने को मिली है। और आने वाले समय में जैसे सरकार ने कहा है की कुछ सालो में भारत के रोड पर सिर्फ इलेक्ट्रिकल व्हीकल होंगे तो उनके हिसाब से आने वाले समय इलेक्ट्रिक बैटरी की मांग काफी बढ़ने वाली है।

निवेशक मित्रो, आपको पता है की अगर बैटरी की मांग बढ़ती है तो सबसे ज्यादा फायदा Exide Industries Ltd को होने वाला है। तो भविष्य में Exide Industries Ltd का शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

दोस्तों Exide Industries Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.306.25 के आसपास चल रहा है।

Exide Industries Ltd की मार्केट कैप ₹23,188 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹354 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹170.50 पर है।

Lloyd Steel Industries Ltd

इस लिस्ट में हमारा अगला शेयर है Lloyd Steel Industries Ltd कंपनी का, जो कंपनी स्टील सेक्टर है। Lloyd Steel Industries Ltd कंपनी पिछले 2 सालो से काफी चर्चा में रही है।

Lloyd Steel Industries Ltd की शुरुआत साल 1974 में मुंबई में की गई थी और अभी इस कंपनी में काफी तेजी देखने को मिल रही है।

Lloyd Steel Industries Ltd के बिज़नेस की बात करे दूसरी कंपनियों के लिए Engineering Equipment Manufacturing करने का काम करती है।

दोस्तों Lloyd Steel Industries Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.42.25 के आसपास चल रहा है। शेयर काफी सस्ते दामों पर मिल रहा है और ये शेयर भविष्य में आपको मल्टीबेगैर रिटर्न दे सकता है तो आप इस शेयर को बिलकुल नज़र अंदाज ना करे।

Lloyd Steel Industries Ltd की मार्केट कैप ₹4,558.26 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹59.75 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹12.30 पर है।

HDFC Life Insurance Company Ltd

निवेशकों, HDFC Life Insurance Company Ltd को कौन नहीं जानता? तो हमारे इस लिस्ट की अगली कंपनी का शेयर है HDFC Life Insurance Company Ltd.

HDFC Life Insurance की स्थापना साल 2000 में की गई थी और HDFC Life Insurance का हेड क्वाटर हल मुंबई इंडिया में स्थित है।

मुझे कौन से शेयर खरीदना चाहिए

HDFC Life Insurance के बिज़नेस की बात करे ये कंपनी अपने ग्राहकों को टर्म इंश्योरेंस प्लान, वूमेन प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए पेंशन प्लान, चाइल्ड एजुकेशन प्लान, यूलिप, सेविंग और इनवेस्टमेंट प्लान जैसी जीवन बीमा योजनाओं की सुविधा प्रदान करती है।

दोस्तों HDFC Life Insurance Company Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.631.80 के आसपास चल रहा है।

HDFC Life Insurance Company Ltd की मार्केट कैप ₹1,37,608.45 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹710.60 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹457.80 पर है।

Himadri Speciality Chemical Ltd

प्रिय निवेशक, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर इस शेयर लिस्ट सबसे लास्ट में और सबसे बढ़िया शेयर की बात करे तो वो है Himadri Speciality Chemical Ltd का शेयर, इस कंपनी ने पिछले कुछ सालो में अपने निवेशकों को काफी खुश किया है।

Himadri Speciality Chemical Ltd के बिज़नेस की बात करे तो ये कंपनी केमिकल स्पेशलिस्ट है। तो भविष्य में इलेक्ट्रिक बैटरी की मांग बढ़ने पर उसमे यूज़ होने वाला केमिकल Himadri Speciality Chemical Ltd से बनेगा तो भविष्य में Himadri Speciality Chemical Ltd के सेल्स ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलेगी।

दोस्तों Himadri Speciality Chemical Ltd के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग Rs.315.60 के आसपास चल रहा है।

Himadri Speciality Chemical Ltd की मार्केट कैप ₹11,116.11 करोड़ के आसपास है और इस शेयर ने अपना 52 Week High ₹398.75 के लेवल पर बनाया है जबकि इस शेयर का 52 Week Low लेवल ₹80.40 पर है।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट

दोस्तों, अगर आप सिर्फ ऊपर दी गई कंपनी लिस्ट को कंसीडर करते है तो ठीक है लेकिन इस सेक्शन में हमने और भी कंपनी के नाम जोड़े है। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट, यह मार्केट कैप मार्च 2024 के हिसाब से है।

SR NOCompany NameMarket Cap (Rs in Cr.)
1.Mishtann Foods Ltd₹1,844.91 Cr.
2.Affle India Ltd₹14,239.18 Cr
3.Tata Motors Limited₹3,12,329.76 Cr
4.Happiest Minds Technologies Ltd₹12,169.30 Cr
5.APL Apollo Tubes Ltd₹40,726.55 Cr
6.Borosil Renewables Ltd₹6,512.05 Cr
7.Lloyd Steel Industries Ltd₹5,422.31 Cr
8.Himadri Speciality Chemical Ltd₹15,635.04 Cr
9.HDFC Life Insurance Company Ltd₹1,36,015.76 Cr
10.Exide Industries Ltd₹25,860.50 Cr

तो दोस्तों ये थी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 लिस्ट, जो आपके भविष्य में निवेश हेतु मदद रूप हो सकती है। तो आप इस लिस्ट को भी जरूर चेक आउट करे।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

Conclusion

दोस्तों इस लेख के अंत में बात करे तो हमने इस लेख में देखा की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे?, बढ़िया रिटर्न के लिए जो आपको अपने भविष्य के निवेश हेतु शायद उपयुक्त शाबित होगा।

तो दोस्तों ये था भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कैसे ख़रीदे?, बढ़िया रिटर्न के लिए आशा करता हु की आपको ये पसंद आया होगा, अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

FAQ’s – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

भविष्य में कौन सा शेयर बढ़ेगा?

दोस्तों, अगर आपका सवाल है की भविष्य में कौन सा शेयर बढ़ेगा तो आप अच्छी ट्रैक रिकॉर्ड करने वाली कंपनीयो को देख सकते है जैसे की आईटीसी, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायांस जो भविष्य में बढ़ने की और अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रख सकती है।

लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

दोस्तों, अगर आप लम्बे समय के लिए शेयर खरीदना चाहते है तो इंडिया की अच्छी रेपुटेशन वाली कंपनी को देख सकते है जैसे की, इनफ़ोसिस, बजाज फाइनेंस, टाइटन, डिवीस लैब, पोलीकैब इंडिया लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और डी-मार्ट जैसी कंपनी को देखा जा सकता है।

मुझे कौन से शेयर खरीदना चाहिए?

अगर आप सोच रहे है की मुझे कौन से शेयर खरीदना चाहिए? तो आप ऐसे शेयर ढूंढे जिस कंपनी पर कोई कर्जा ना हो, कंपनी साल दर साल अच्छा परफॉर्म कर रही हो, कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ और सेल्स ग्रोथ बढ़ रहा है। ऐसे कंपनी में निवेश करने पर आपका पैसा काफी बढ़ सकता है।

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है?

शुरुआती लोगों के लिए भारत में सबसे बड़े और अच्छे दो शेयर मार्केट है एक NSE यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है BSE यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment