5+ Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.6/5 - (11 votes)

दोस्तों, अगर आप 5+ Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset पढ़ना चाहते है और इन बुक्स को पढ़के अपने mindset को एक बड़े और सफल Investor की तरह बनाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए है। शेयर मार्केट की किताब

Share Market Books in Hindi

प्रिय पाठक, बुक्स न सिर्फ शेयर मार्केट सिखने के लिए हेल्पफुल है लेकिन बुक्स हमारे जीवन को अच्छा और अपना पूरा मिंडसेट डेवलप करने के लिए भी है। किसीभी बड़े इंसान को आप देख लीजिये सबकी एक कॉमन आदत है और वो है बुक पढ़ने की।

तो अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते है तो वो आप किसीभी अच्छे यूट्यूब चेंनेल या किसी शेयर मार्केट कोर्स से या तो आप अपनी खुदकी महेनत से भी सिख पाएंगे लेकिन आपको एक प्रॉफिटेबल इन्वेस्टर या ट्रेडर बनाना है तो पहले आपको अपने मिंडसेट को चेंज करना होगा और वो बुक पढ़ने से होगा।

जब आप शेयर मार्केट के बारे में बुक्स पढ़ते है तो आप शेयर मार्केट तो सीखते है पर साथ साथ आपके मन में निवेश के प्रति और पैसो के लिए जो आपका जो मिंडसेट है उनमे बदलाव आना शुरू हो जाता है।

इसलिए हमें लगता है की आपको Share Market Books in Hindi Free आपको सबसे पहले पढ़नी चाहिए ताकि आप एक अच्छे और सफल निवेशक बन पाए।

Best Share Market Books in Hindi For Genius Mindset

दोस्तों, आज के इस लेख में हम देखने वाले बेस्ट इवेस्टिंग स्ट्रेटर्जी बुक और बेस्ट ट्रेडिंग बेसिक्स बुक के बारे और साथ साथ देखेंगे Best Share Market Books in Hindi जो आपको शेयर मार्केट के लिए अपना मिंडसेट डेवलप करने में मदद रूप होगी।

इस लेख में हम 5 Best Share Market Books in Hindi For Genius Mindset और एक शेयर मार्किट की सबसे लोकप्रिय बुक जो लास्ट में होगी उनके बारे में बात करेंगे तो लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहिये। Top 5 Share Market Books in Hindi

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

1). इन्वेस्टोनोमी (Investonomy) By PRANJAL KAMRA

दोस्तों, इन्वेस्टोनोमी (Investonomy) बुक शेयर मार्केट की लोकप्रिय बुक बनती जा रही है और ये बुक लोकप्रिय इन्वेस्टर “प्रांजल कामरा” द्वारा लिखी गई अब तक की बेस्ट बुक है।

Investonomy book in hindi pranjal kamara

इस बुक में प्रांजल कामरा सर ने अभी जो मार्केट चल रहा है यानि आधुनिक शेयर मार्केट के बारे में अति डेप्थ में बात की गई है, और समझाया है।

हमने बहुत बार सुना है की अगर आप किसीभी जगह अपने पैसे निवेश करे तो वैल्यू इन्वेस्ट के बारे में देखे तो प्रांजल सर ने इस पॉइंट को इस बुक में काफी शानदार तरीके से एक्सप्लेन किया है। ताकि आप भी अगर वैल्यू निवेश करके वॉरन बुफेट और बड़े इन्वेस्टर की तरह निवेश करके अपने पैसो को बढ़ाना चाहते है तो इसे अवश्य पढ़े।

ये किताब इन्वेस्टर को आज के समय में निवेश के सिद्धांत को समझने में मदद रूप साबित होती है। और आज जो निवेश है उनको भविष्य में शेयर मार्केट में होने वाले बदलाव और चुनोतियो को निपटने के लिए तैयार करती है।

प्रांजल कामरा जो इन्वेस्टोनोमी के लेखक है इनका एक यूट्यूब चेंनेल है और साथ साथ इनकी एक वेबसाइट है Finology जो पूरी शेयर बाजार पर आधारित है और प्रांजल सर एक सफल निवेशक भी है।

2). शेयर मार्केट गाइड

शेयर मार्केट गाइड” बुक इंडियन लेखक और निवेशक “श्रीमती सुधा श्रीमाली” द्वारा लिखी गई है और इस बुक को 1 जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था।

शेयर मार्केट गाइड पूरी शेयर मार्किट पर डेडिकेटेड बुक है, इस बुक बिगिनर के लिए शेयर मार्केट की गीता कहा जाता है। अगर आप शेयर मार्केट में एक बिगिनर है तो आपको इस बुक को अवश्य पढ़ना चाहिए।

प्यारे निवेशकों, ये बुक बिलकुल सरल भाषा में लिखी है ताकि एक नया बंदा अगर शेयर मार्केट को सीखना चाहता है तो वो आसानी से समझ पाए और सिख सके। इसके अलावा बुक में बहुत सारी शेयर मार्केट की बेसिक्स बाते समझाई गई है जैसे की –

  • बेसिक्स शेयर मार्केट की जानकारी
  • प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर मार्केट की समज
  • शेयर बाजार कैसे काम करता है?
  • ट्रेडिंग की समझ
  • स्टॉक ब्रोकर की जानकारी और चयन में मदद
  • शेयर मार्केट में वैल्यू इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी
  • बेसिक्स ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड और कमोडिटी, डेरिवेटिव्स

शेयर मार्केट गाइड : Buy Now

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?

3). धन-संपत्ति का मनोविज्ञान

निवेशकों, धन-संपत्ति का मनोविज्ञान यानि The Psychology of Money Book विदेशी लेखक “मॉर्गन हौसल” साहब ने लिखी है।

धन-संपत्ति का मनोविज्ञान बुक जोकि हिंदी में भी आप पढ़ सकते है ये बुक आपको शेयर मार्केट नहीं पर आपको पैसो के बारे में पूरा ज्ञान प्रदान करती है जैसे की –

  • पैसो से वेल्थ कैसे बनाये?
  • पैसो के कैसे संभाले?
  • पैसो सो पैसा कैसे कमाए?
  • निवेश करना क्यों जरुरी है?
  • पैसो से लालच कैसे आती है?

जब आप शेयर मार्केट से पैसा कमाते है तो उनको संभालना भी होता है और फिर आगे भी निवेश करना होता है इसलिए ये बुक में आपको पैसो का पूरा ज्ञान दिया गया है।

धन-संपत्ति का मनोविज्ञान (The Psychology of Money Book) आपको लाइफ में एक बार जरूर पढ़नी चाहिए क्योकि इसको पढ़ने के बाद आपके मन में जो पैसो के बारे में ख़यालात है वो बिलकुल चेंज होने वाले है। ये बुक आपको लाइफ लेशन सिखाता है तो इसे भी एक बार जरूर पढ़े।

धन-संपत्ति का मनोविज्ञान बुक : Buy Now

4). ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए

Best Share Market Books in Hindi For Option Trading की बात करे तो “ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए बुक हिंदी” आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

अगर आप शेयर मार्केट में नए है और आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो “ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए” बुक आपके लिए है क्योकि शुरुआती दिनों में ऑप्शन ट्रेडिंग आपको थोड़ा डिफिकल्ट लग सकता है लेकिन यदि आप इस बुक को पढ़ते है तो आपको एकदम आसान लगेगा क्योकि ये बुक एकदम सरल है।

नए ट्रेडर की पहली पसंद ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए हिंदी बुक बनती जा रही है। अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग बिलकुल शुरुआत से शुरू कर रहे है तो आपके लिए ये बुक काफी हेलफुल होगी।

इस बुक में ऑप्शन ट्रेडिंग के रेलेटेड सारी बेसिक्स जानकारी प्रदान की गई है जैसे की।

  • कैंडलस्टिक क्या होती है?
  • चार्ट पैटर्न?
  • रेजिस्टेंस क्या होता है और कैसे ड्रॉ करे?
  • सपोर्ट क्या होता है और कैसे ड्रॉ करे?
  • और बहुत सारी ऑप्शन ट्रेडिंग की बेसिक्स बात करि गई है।

दोस्तों, अगर आप एक फुल टाइम और प्रोफेशनल ट्रेडर बनना चाहते है तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए बुक हिंदी में पढ़ सकते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए हिंदी बुक : Buy Now

5). शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने

शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने बुक प्रसिद्ध निवेशक और लेखक “प्रसेनजित पॉल” साहब ने लिखी है।

इस बुक की खासियत ये है की इसमें सबसे ज्यादा शेयर मार्केट में होने वाले नुकशान के बारे में सिखाया गया है ताकि आप एक बड़े लॉस से बच सके और अपने कैपिटल को बचके रख सके।

शेयर मार्केट से जुडी सभी किताबे आपको पैसे कमाना सिखाती है लेकिन कोई बुक ऐसी नहीं जो आपको पैसे कैसे बचाने है वो सिखाती हो। इसलिए आपके लिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने जरुरी है उनसे ज्यादा जरुरी है की आपको पैसे कैसे बचाने है? इसलिए मेरी सबसे पसंदीदा बुक शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने बुक है।

अगर आप सोच रहे है की Best Share Market Books in Hindi for Beginners तो शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने बुक आपके लिए सबसे बेस्ट है।

इसे भी पढ़े : शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए?

Extra Book : ध इंटेलीजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor)

दोस्तों, ध इंटेलीजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor) विश्व की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली शेयर बाजार की बुक है और ये बुक महँ इन्वेस्टर “बेंजामिन ग्राहम” साहब द्वारा लिखी गई है।

The Intelligent Investor book- n hindi

दोस्तों, इस बुक में बेंजामिन ग्राहम साहब द्वारा शेयर मार्केट की बेसिक से बेसिक जानकारी प्रदान की गई है इसलिए अब तक की बेस्ट शेयर मार्केट किताब की लिस्ट में अवल नंबर पर इस बुक की गणना की जाती है।

ये बुक वर्ल्ड के सभी शेयर मार्केट की भगवत गीता कही जाती है क्योकि इस बुक में एक सफल निवेशक बनने की सारी खासियत बताई गई है और उन पर बारीकी से बात की गई है।

ध इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक में बेंजामिन ग्राहम साहब ने खुद अपने पुरे निवेश अनुभव को एक्सप्लेन किया है और उन मुल्को को आप तक पहुंचने की पूरी कोसिस की है।

हमारी आज की कोशिश यानि Latest Share Market Books in Hindi For Genius Mindset में ये एकलौती ऐसी किताब की शेयर मार्केट सिखने की सारी खुबिया इस बुक में आपको प्रदान की गई है।

अगर आप शेयर मार्केट में बिलकुल पहली बार अपना कदम रखने जा रहे है तो आपसे हमारी तरफ से एक ही गुजारिश है की आप ध इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक हिंदी में एक बार अवश्य पढ़े ताकि आपको शेयर मार्केट का सारा बेसिक्स समझमे आ जाये और आप एक सफल निवेशक बन पाए।

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने देखा 5+ Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset. ये सभी किताबे आपको शेयर मार्केट को सिखने में हेल्प तो करेगी पर साथ साथ आपके पुरे mindset को भी इम्प्रूव करने में मदद रूप शाबित होगी तो इन बूको को एक बार अवश्य पढ़े।

अगर आप शेयर मार्केट ना भी सीखना चाहते है फिर भी इन बुक्स को आप पढ़ सकते है क्योकि बुक आपको एक नई राह दिखती है इसलिए जीवन में आपको बुक्स पढ़नी चाहिए। जिनसे लेखक और इन्वेस्टर की सोच कैसी है उनके बारे में पता चलता है।

दोस्तों अगर आपको हमारा लेख 5+ Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपका कोई फ्रेंड बुक लवर है तो उन तक इस लेख को जरूर शेयर करे ताकि उनको कुछ नई बुक्स पढ़ने को मिले, धन्यवाद।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है?

FAQ,s – Amazing Share Market Books in Hindi For Genius Mindset

प्रश्न-1 : शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

दोस्तों, अभी तक की शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक “The Intelligent Investor” मानी जाती है और ये प्रसिद्ध बुक लेखक और इन्वेस्टर जो बेनजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई है। अभी तक की शेयर मार्केट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बुक है। इसके अलावा भी बहुत सारी बुक है जो शेयर मार्केट के लिए अच्छी है।

प्रश्न-2 : भारत में शेयर बाजार के लिए कौन सी किताब पढ़ी जाती है?

देखिये, भारतीय शेयर बाजार को सिखने के लिए अभी मार्केट में बहुत सारी बुक अवेलबल है तो आप कोई भी अच्छी बुक पढ़ सकते है लेकिन अभी के समय अगर आप लेटेस्ट बुक पढ़ना चाहते है तो प्रांजल कामरा द्वारा लिखी गई “इन्वेस्टोनोमी” बुक पढ़ सकते है। अभी इस बुक को ज्यादा लोग प्रेफर कर रहे है।

प्रश्न-3 : क्या मुझे शेयर बाजार के लिए किताबें पढ़नी चाहिए?

देखिये, शेयर मुझे शेयर बाजार सिखने के लिए बुक पढ़ना जरुरी नहीं है पर शेयर मार्केट की बुक पढ़ने से आपको एक इन्वेस्टर या लेखक के mindset के बारे में पता चलता है और आपका मिंडसेट शेयर मार्केट के लिए डेवेलोप होता है तो आपको बुक पढ़ना जरुरी है।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment