इंडस्ट्री को मिला ₹155 करोड़ का ऑर्डर, आशीष कचोलिया ने 700K शेयर ख़रीदे, देखे पूरा न्यूज़

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, हल ही में लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानि Likhitha Infrastructure LTD ने एक न्यूज़ के हवाले से बताया है की उनको भारत की जानीमानी कंपनी भारत पेट्रोलियम की तरफ से ₹155 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है।

Likhitha Infrastructure Deal With BPCL News Hindi

Likhitha Infrastructure Deal With BPCL News Hindi : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Likhitha Infrastructure LTD) ने एक न्यूज़ के हवाले से बताया है की उनको भारत की प्रख्यात कंपनी भारत पेट्रोलियम की तरफ से ₹155 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। कंपनी के वहीवट कर्ता ने कहा है की इस ऑर्डर से कंपनी को काफी फायदा होगा और कंपनी की रेपुटेशन पर भी अच्छा असर देखने को मिलेगा।

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ₹155 करोड़ ऑर्डर डिटेल

दोस्तों, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से जो लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ₹155 करोड़ का आर्डर मिला है उसमे भाग A और भाग B में कृष्णापटनम – हैदराबाद मल्टी प्रोजेक्ट पाइपलाइन शामिल है जिनमे लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को पाइप लाइन बिछाना और एचडीडी जैसे काम शामिल है जिनके लिए कंपनी को ₹155 करोड़ का आर्डर मिला है और इन्हे पूरा करना है। भाग A का काम महज 16 महीने में पूरा करना है, जबकि भाग B के लिए कंपनी को 12 महीने का समय दिया गया है।

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक परफॉरमेंस

दोस्तों बात करे लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक परफॉरमेंस की तो पिछले शुक्रवार को इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिली थी और पिछले एक साल से शेयर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है क्योकि, इस आर्डर के अलावा भी कंपनी के पास 1,42,593 करोड़ के और भी आर्डर है जिनको पूरा करना है। अभी कंपनी का शेयर 337.70 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी की मार्केट कैप देखे तो ₹ 1,332.23 करोड़ के आसपास की है, जो एक स्मॉल कैप केटेगरी की कंपनी है।

आशीष कचोलिया की कंपनी में हिस्सेदारी

दोस्तों, आशीष कचोलिया भारत के जानेमाने इन्वेस्टर है और आशीष कचोलिया साहब ने Likhitha Infrastructure कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 1.78 फीसदी करदी है और शेयर की बात करे तो आशीष कचोलिया के पास इस कंपनी के लगभग 7,00,000 से ज्यादा है।

दोस्तों, आशीष कचोलिया साहब इस कंपनी में निवेश कर रहे है तो इस कंपनी में कुछ खास तो है तभी सर इतनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे है। और एक्सपर्ट भी इस शेयर में बाइंग के लिए सलाह दे रहे है, अगर आप भी इस शेयर को वाच करना चाहते है तो अपने वाच लिस्ट में इस शेयर को जरूर रखे ताकि आप इस शेयर को समय समय पर देख सके और ट्रैक कर पाए, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment