1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

प्रिय निवेशक, फ़िलहाल में बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Bajaj Holdings And Investment Ltd) ने अपने निवेशकों के लिए पर एक शेयर 110 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। और ये डिविडेंड इस फाइनेंसियल साल का फाइनल डिविडेंड होने वाला है।

Bajaj Holdings And Investment Dividend Date News Hindi

Bajaj Holdings And Investment Dividend Date News Hindi : जी हा दोस्तों, इंडिया की टॉप कंपनियों में शामिल बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने अपने खास निवेशकों के लिए पर शेयर 110 रुपये का डिविडेंड अभी अभी घोषित किया है जिनके जरिये कंपनी अपने निवेशकों के प्रॉफिट में बढ़ोतरी करेगी। तो क्या आपके पास भी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर है तो हमें कमेंट जरूर करे की आपके पास इस कंपनी के कितने शेयर पोर्टफोलियो में रखे हुए है।

Bajaj Holdings And Investment Dividend Record Date :

दोस्तों, में आपको बताता चलु की बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने ये डिविडेंड फाइनेंसियल साल 31 मार्च 2024 को ख़तम होने वाले साल के लिए अंतरिम डिविडेंड जारी किया है और ये डिविडेंड 110 रूपया प्रति शेयर यानि 1100 % का होने वाला है है जिस शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपया प्रति शेयर है। और इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2023 को तय किया है। कंपनी ने इससे पहले फाइनेंसियल साल 2023 के लिए प्रति शेयर 135 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था और उससे भी पहले साल 2022 के लिए प्रति शेयर 115 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था।

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास कहा कितनी हिस्सेदारी :

दोस्तों बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास कंपनी के अलावा भी और बहुत सारी हिस्सेदारी है जैसे की, बजाज फिनसर्व में 39.29 फीसदी की हिस्सेदारी है, बजाज ऑटो लिमिटेड यानि BAL में 33.43 फीसदी की हिस्सेदारी ओन करना है और उनके जॉइंट वेंचर यानी महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड में 24 फीसदी की हिस्सेदारी ओन करता है। साथ साथ कंपनी के पास बजाज ऑटो होल्डिंग्स लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। और जून तिमाही की बात करे तो कंपनी की कुल आई रूपया 119 करोड़ के पर पहुंच चुकी है।

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड शेयर प्राइस के बारे में :

बात करे बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के करंट शेयर प्राइस के बारे में तो कंपनी के शेयर अभी रुपये 7,103.10 के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर ने अपना 52 Week High लेवल ₹ 7,640 पर बनाया हुआ है जबकि कंपनी के शेयर ने अपना 52 Week Low लेवल ₹ 5,560.15 के पास है। कंपनी का मार्किट कैप देख तो ₹ 79,052.89 Cr. का है। और कंपनी के शेयर का ईपीएस ₹ 154.87 का है। साथ देखे तो कंपनी अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड भी प्रदान करता है।

अन्य शेयर मार्केट लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment