Zaggle Prepaid Ocean Service IPO Price Band, Date, Allotment News : दोस्तों अगर आप आईपीओ में पैसे निवेश करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है 14 सितंबर को खुल रहा है Zaggle Prepaid Ocean Service IPO.
Zaggle Prepaid Ocean Service IPO Date & Price Band : प्यारे निवेशक अगर आप आईपीओ पर पैसे लगाने वाले में से एक है तो हो जाये तैयार क्योकि एक और कंपनी यानि Zaggle Prepaid Ocean Service का आईपीओ 14 सितंबर, गुरुवार को खुलने जा रहा है। और आप इस आईपीओ में पैसे निवेश करके एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। इस आईपीओ की बाकि सारी डिटेल निचे दी हुई है।
Zaggle Prepaid Ocean Service IPO Detail :
दोस्तों, Zaggle Prepaid Ocean Service IPO जैसे हमने कहा गुरुवार 14 सितम्बर को खुलने वाला है। इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करे तो ₹156-₹164 के बिच रहने वाली है। जैंगल प्रीपेड ओशन आईपीओ में आप मिनिमम 90 शेयर का लोट जिनकी कीमत ₹14,760 है जिनको खरीद सकते हो। इस आईपीओ को 392 करोड़ इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू और बाकि बचे ₹1.04 करोड़ में निवेशक, प्रोमोटर्स और अन्य शेयर धारको के लिए पेशकश किया गया है।
किस क्वोटा में कितना फीसदी रिज़र्व है?
दोस्तों जैंगल प्रीपेड ओशन आईपीओ में भी सभी आईपीओ की तरह अलग अलग इन्वेस्टर के लिए क्वोटा डी साइड किया गया है उनमे सबसे ज्यादा QIB को यानि योग्य संस्थागत खरीददारों को 75% दिया गया है। NII यानि नॉन इंस्टीटूशन इन्वेस्टर को 15% तो वही रिटेल इन्वेस्टर के लिए 10% को आईपीओ कंपनी तरफ से रिसर्व किया गया है।
OFS में प्रमोटर्स की बात करे तो इसमें राज पि नारायण और अविनाश रमेश और अन्य फंड के नाम शामिल है। ये आईपीओ अभीतक का बेस्ट निवेश ऑप्शन हो सकता है तो आप 14 सितम्बर से पहले अपने पैसे तैयार रखे ताकि आप आईपीओ खुलने पर तुरंत अप्लाई कर सके।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
- निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में
- कंपनी 1 शेयर के बदले दे रही है ₹33 का डिविडेंड वह भी सरकारी, रिकॉर्ड डेट की जाहेर
- इन 5 बेस्ट शेयरो में बनेगा तगता रुपिया, शेयरखान ने दी है Buying की सलाह
- विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस धांसू शेयर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% बढ़ा
- 1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड हुआ ऐलान, कंपनी भी बिलकुल कर्जा मुक्त
- कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।