1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड हुआ ऐलान, कंपनी भी बिलकुल कर्जा मुक्त, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

Best Dividend Stocks For 2023 : दोस्तों, अभी अभी स्मॉल कैप केटेगरी की कंपनी धी यमुना सिंडिकेट (Yamuna Syndicate LTD) ने इस साल के लिए 325% का डिविडेंड यानि पर एक शेयर Rs 325 का डिविडेंड अपने निवेशकों को देने का ऐलान किया है।

Yumuna Syndicate declared 325 rs dividend

Best Dividend Stocks For 2023 : जी हा दोस्तों धी यमुना सिंडिकेट (Yamuna Syndicate LTD) ने इस साल के लिए 325% का डिविडेंड यानि पर एक शेयर Rs 325 का डिविडेंड अपने निवेशकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी के बिज़नेस की बात करे तो यमुना सिंडिकेट कमर्शियल सर्विस इंडस्ट्रीज सेक्टर में काम करती है। और इनके प्रोडक्ट देखे तो कृषि रसायन, ऑटो उद्योग, उद्योगिक और उपभोक्ता के लिए अलग अलग प्रकार के उत्पादों और कॉम्पोनेन्ट का काम करती है।

इसे भी पढ़े : अब शेयर बेचते ही मिल जायेंगे पैसे, नहीं देखनी होगी राह SEBI के नियम में हुआ बदलाव

यमुना सिंडिकेट डिविडेंड के बारे में

निवेशकों, कंपनी ने अभी अपने निवेशकों के लिए 1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड यानि 325% डिविडेंड की घोषणा की है। इस साल का ये फाइनल डिविडेंड है। कंपनी कही बार इस तरह के डिविडेंड दे चुकी है और अपने निवेशकों को खुश भी किया है। धी यमुना सिंडिकेट के शेयर प्राइस की बात करे तो ये स्टॉक अभी Rs 13,399 के आसपास चल रहा है। और कंपनी अभी बिलकुल कर्जा मुक्त है तो आप इस कंपनी में निवेश के बारे में सोच सकते है।

यमुना सिंडिकेट शेयर प्राइस हिस्ट्री

दोस्तों अगर हम बात करे यमुना सिंडिकेट शेयर प्राइस की तो फ़िलहाल इस कंपनी का शेयर Rs 13,399 के आसपास ट्रेड कर रहा कर रहा है। इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल देखे तो शेयर ने 14,949.90 का हाई लेवल लगाया है और अगर हम बात करे शेयर के 52 वीक लौ लेवल की तो शेयर ने 10,199.50 का लौ लेवल लगाया है। और अगर हम बात करे इस शेयर के रिटर्न की तो कंपनी ने पिछले 5 सालो में 415.69% का अच्छा रिटर्न दिया है। अभी कंपनी अच्छा प्रॉफिट बना रही है और साथ साथ इनके सेल्स ग्रोथ में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment