कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4/5 - (8 votes)

Titagarh Rail System Share Price Target : दोस्तों हल ही में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंपनी को भारत सरकार की और से वंदे भारत ट्रैन का बड़ा आर्डर मिला है। जिनके चलते कंपनी के शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

titagarh rail system share price increased from rs 30 to rs 500

दोस्तों, टीटागढ़ रेल सिस्टम को जैसे हमने ऊपर कहा की भारत सरकार की और से सबसे बड़ा वंदे भारत ट्रैन बनाने का आर्डर मिला है जिनके चलते टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर घोड़े की तरह दौड़ रहे है। कंपनी की शेयर कुछ ही समय में ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार चला गया है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में लगभग 1650% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर जुलाई 2020 लगभग BSE यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मात्र ₹30 के आसपास ट्रेड कर रहा था और दिन चलते इस शेयर में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली और आज जुलाई 2023 में टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर ने ₹500 का लेवल 1650% के रिटर्न के साथ पार कर लिया है।

इसे भी पढ़े : मात्र ₹15 का शेयर बढकर ₹529 हो गया, अब मार्केट में मचा रहा है घूम

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर का 52 Week High और Low Level

दोस्तों अगर हम बात करे टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर की पिछले हाई और लौ लेवल की तो इस कंपनी के शेयर ने अपना 52 Week High ₹528.75 का है। जबकि बात करे इसके 52 Week Low लेवल की तो इस कंपनी के शेयर ने ₹100.85 का लौ लेवल लगाया है। और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की मार्केट कैप देखे तो ₹6048 करोड़ का है। इसके साथ साथ कंपनी अच्छा डिविडेंड भी अपने निवेशकों को प्रदान करती है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के कुछ फंडामेंटल देखे तो कंपनी का ईपीएस ₹8.4 का है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का पीई रेश्यो 58.59% का है और कंपनी का ROE 8.69 % का है। इस कंपनी के शेयर की डिविडेंड यील्ड की बात करे तो कम है 0.1% की पर इसके फंडामेंटल काफी स्ट्रांग देखने को मिल रहे है तो इसके चलते आगे जाके कंपनी अच्छा डिविडेंड भी दे सकती है।

Titagarh Rail System Share Price Target

प्यारे निवेशक, अगर हम बात करे टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर प्राइस टारगेट की तो भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट का कहना है की इस कंपनी के शेयर महज एक साल में ₹686 तक बढ़ सकता है क्योकि अभी कंपनी के पास अच्छे आर्डर है। अभी अभी इस कंपनी को 275 बिलियन से ज्यादा का आर्डर मिला हुआ है जिनके चलते कंपनी अच्छा प्रॉफिट कमा सकती है और कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा है। साथ साथ कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ रेट देखे तो 57.94% का है जो काफी अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़े : सोचो मत, अडानी का सबसे सस्ता शेयर कर सकता है आपको लाखों की कमाई!

1 लाख को कंपनी ने बना दिए 17 लाख का कैपिटल

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर ने पिछले कुछ सालो में सफर फाड़ रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। पिछले कुछ सालो का डाटा देखे तो कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। अगर आपने अपने 1 लाख इस कंपनी के शेयर में जुलाई 2020 में जब इस शेयर की प्राइस ₹30 थी तब निवेश किये होते तो आज यानि जुलाई 2023 में इस शेयर की प्राइस ₹528 को क्रॉस कर गई है तब आपका पैसे 1 लाख से बढ़कर 17 लाख के करीब हो सकते थे।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

1 thought on “कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार”

Leave a comment