अब शेयर बेचते ही मिल जायेंगे पैसे, नहीं देखनी होगी राह SEBI के नियम में हुआ बदलाव

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (4 votes)

SEBI Rules Change : जी है दोस्तों इंडिया के शेयर बाजार की रेगुलेटरी बॉडी सेबी हर समय कुछ न कुछ बदलाव लती रहती है। अभी भारतीय शेयर बाजार में T+1 पर काम करता है, यानि आप आज शेयर बेचेंगे तो उनके पैसे आपको T+1 यानि कल को मिलेंगे।

Now you will get money as soon as you sell the shares

प्यारे निवेशक, अभी पूरी दुनिया में जहा T+2 का रूल्स चल रहा है यानि अगर कोई व्यक्ति आज शेयर बेचता है तो उस शेयर के पैसे उनको दो दिन बाद यानि परसो मिलेंगे वही अगर हम इंडिया की बात करे तो इंडिया उन बाज़ारो से काफी आगे चल रहा है। इंडिया में अभि T+1 का रूल है यानि आपको आज शेयर बेचने पर एक दिन में यानि कल पैसे मिल जायेंगे।

निवेशक मित्रो, SEBI यानि स्टॉक एक्सचेंज पर नियमन करने वाली सबसे बड़ी बॉडी है, जो भारत के सभी स्टॉक एक्सचेंज को रेगुलेट करता है। अभी अभी सेबी के चेयरमैन माधवी पूरीबूच ने कहा है की स्टॉक एक्सचेंज पर काफी सारे बदलाव किये जायेंगे जिनकी जरुरत है। माधवी पूरीबूच ने ये बी ही कहा की सेबी आयेदिन स्टॉक मार्किट में अच्छे बदलाव करना चाहती है इसलिए सेबी की पूरी टीम इस पर काम कर रही है इसलिए जल्द से जल्द कुछ नियमो में बदलाव किये जायेंगे। अब भारतीय शेयर बाजार में T+1 की जगह T+0 नियम को लाया जायेगा यानि उसी दिन आपको पैसे मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़े : कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार

सेबी के कौनसे नियमो में होंगे बदलाव?

सेबी के चेयरमैन माधवी पूरीबूच का कहना है की सेबी अभी उन तमाम पहलुओं पर अपना काम कर रही है जहा पर समय की बचत की जा सके जैसे की म्यूच्यूअल फंड, इक्विटी शेयर और स्टॉक मार्केट के अन्य ट्रांसेक्शन जिसे जल्द किया जा सके। माधवी पूरीबूच का कहना है की दुनिया के ज्यादातर स्टॉक एक्सचेंज में जहा T+2 दिनों में काम हो रहा है वही भारत में तमाम काम T+1 दिनों में हो जा रहा है। और अभी उनको T+0 दिनों में करने के लिए काम किया जा रहा है। भारत इन कामो दुनिया के देशो से काफी आगे है और ये भारत की एक बड़ी कामयाबी है की आज हम यहाँ तक पहुंच पाए है।

निवेशकों को क्या होगा फायदा?

प्यारे निवेशक, अगर अभी आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे है तो आपको शायद पता होगा की जैसे आज हम शेयर खरीदते है तो वो ख़रीदे हुए शेयर आपके डीमैट अकाउंट में कल जमा या क्रेडिट किये जाते है क्योकि अभी T+1 दिन का समय लगता है। लेकिन इस बदलाव के बाद आप जैसे शेयर खरीदेंगे तुरंत आपके अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे। और शेयर बेचने पर पैसे भी आपको तुरंत अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जायेंगे।

इसे भी पढ़े : मात्र ₹15 का शेयर बढकर ₹529 हो गया, अब मार्केट में मचा रहा है घूम

शेयर बाजार के ऐक्सपर्टो का कहना है की T+0 लागु होने से स्टॉक मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जैसे की पैसे तुरंत मिल जाने पर मार्केट में पैसो की तरलता बढ़ेगी। पैसे की तरलता बढ़ने से लोग ज्यादा शेयर खरीदने और बेचेंगे उनसे मार्केट में काफी बड़ा वॉल्यूम आएगा।

इन सभी बातो को देखते हुए सेबी ने फैसला लिया है की जल्द से जल्द इन नियमो को लागु किया जाये ताकि भारतीय निवेशक इन सब चीज़ो का लाभ जल्द ले सके।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : इस बुलेट बाइक कंपनी का शेयर 53000% चढ़ा ऊपर, ₹7 से बढ़कर ₹3700 का हुआ प्राइस

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment