Latest share market news hindi : प्रिय निवेशक इंडिया में बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने अभी आसमान को छू लिया है। फ़िलहाल इस बुलेट बाइक बनाने वाली कंपनी ने कुछ ही सालो में 53000% का अच्छा रिटर्न डिलीवर किया है। इस कंपनी का शेयर कुछ सालो पहले ₹7 के आसपास ट्रेड कर रहा था आज वो शेयर लगभग ₹3700 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
प्रिय निवेशक हम बात कर रहे है बुलेट मोटरसाइकिल वाली कंपनी Eicher Motors के बारे में जी है इस कंपनी ने कुछ ही सालो में अपने निवेशकों बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और खुश भी किया है। दोस्तों, Eicher Motors ने मन बहला देने वाला रिटर्न डिलीवर किया है यानि कुछ ही सालो में 53000% का अच्छा रिटर्न एक आम निवेशक के लिए बहुत होता है।
Eicher Motors के शेयर कुछ साल पहले जो ₹7 के आसपास ट्रेड कर रहा था वो शेयर आज ₹3700 के पर हो चूका है। Eicher Motors के शेयर का 52 वीक हाई का लेवल ₹3885 के आसपास है तो वही इसके 52 वीक लौ लेवल की बात करे तो ₹2584 के आसपास है।
इसे भी पढ़े : ये IPO दूसरे दिन 3.70 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी मचाया रहा धूम
2 लाख रुपये बन गए 11.50 करोड़ Eicher Motors के शेयर में
प्रिय निवेशक, Eicher Motors के शेयर की बात करे तो यह शेयर साल 2002 में लगभग ₹6.98 के आसपास ट्रेड कर रहे थे और शेयर ने धीरे धीरे अपना रुख चेंज किया और जून 2023 आते आते इस शेयर ने लगभग 53000% के हिसाब से रिटर्न दिया और शेयर की प्राइस ₹3700 के ऊपर चली गई।
प्रिय निवेशक अगर आपने Eicher Motors के शेयर में साल 2002 में अपना 2 लाख रूपया निवेश किया होता तो आज उस 2 लाख रूपया के वैल्यू लगभग 11.50 करोड़ के पर हो चुकी होती। इसलिए हमेंशा एक्सपर्ट सलाह देते है की अच्छी कंपनी में सही समय पर निवेश करे ताकि आपका पैसा डबल नहीं पर मल्टीबैग्गेर बन जाये। Eicher Motors के शेयर के शेयर इसकी एक मिशाल है।
इस भी पढ़े : ये कुछ खास म्यूच्यूअल फंड है जहा आप आजसे निवेश शुरू कर सकते है
12000% से ज्यादा का रिटर्न सिर्फ 15 सालो में आयशर मोटर्स के शेयर दिया
Latest share market news india : दोस्तों बात करे Eicher Motors के Share की तो इस शेयर ने पिछले 15 सालो में 12000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह शेयर जून 2008 में ₹27 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा था उस शेयर ने जून 2023 आते आते 3714 का लेवल पार कर लिया है। अगर निवेशकों ने 2008 में अपने 2 लाख रुपये Eicher मोटर्स के शेयर में लगाए होते तो आज उस 2 लाख की वैल्यू 2.70 करोड़ के पार चली गई होती। इसका मतलब है की सही कंपनी में सही समय पर निवेश करना बहेतर होता है।
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े : म्यूचुअल फंड में खाता कैसे खोलें?