ये IPO दूसरे दिन 3.70 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी मचाया रहा धूम | IKIO Lighting IPO Subscription Status

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

IKIO Lighting IPO Subscription Status : प्रिय निवेशक IKIO Lighting IPO 6 जून 2023 को सब्सक्राइब करने के लिए खुला रख दिया गया था। पहले ही दिन IKIO Lighting IPO लगभग 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चूका था और आज दूसरे दिन यानि 7 जून तक लगभग 3.70 गुना सब्सक्राइब हो चूका है। आज सैम तक और कितना गुना सब्सक्राइब होता है यह देखने को रहा।

IKIO Lighting IPO Subscription Status

दोस्तों IKIO Lighting, LED बिज़नेस और सर्विस बेचने वाली कंपनी है। इस कंपनी का आईपीओ पिछले 6 जून को खुला रखा गया है और इसमें रिटेल निवेशको के साथ साथ NII यानि Non Institutional Investor भी जमकर खरीददारी करते नजर आ रहे है। एंकर ने अभी तक निवेशकों के लगभग 181.80 करोड़ रुपये जुटा लिए है।

दोस्तों IKIO Lighting IPO के कुल आईपीओ साइज की बात करे तो 1,52,24,074 शेयर को आईपीओ के लिए रखा गया है लेकिन आईपीओ का ओवर सब्सक्राइब होने के कारण सिर्फ दूसरे दिन ही कंपनी को 5,61,23,808 शेयर्स के लिया बोलिया मिल चुकी है। क्योकि पहले ही दिन 1.55 गुना आईपीओ सब्सक्राइब हो चूका था और दूसरे दिन के दोहपर तक ये बढ़कर 3.70 गुना सब्सक्राइब हो चूका है।

IKIO Lighting IPO को अभीतक सिर्फ दूसरा दिन चल रहा है। आईपीओ अभी 7 तारीख साम तक और 8 जून को पुरे दिन सब्सक्राइब किया जा सकता है। अब देखना रहा की IKIO Lighting IPO और कितना गुना सब्सक्राइब होता है।

इसे भी पढ़े : इस बुलेट बाइक कंपनी का शेयर 53000% चढ़ा ऊपर, ₹7 से बढ़कर ₹3700 का हुआ प्राइस

कौनसी केटेगरी में कितनी हुई खरीददारी

IKIO Lighting IPO में केटेगरी वाइज देखे तो कितनी कितनी खरीददारी हुई है। चलिए एक नज़र केटेगरी वाइज खरीददारी पर डालते है।

क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) केटेगरी में – 33% की खरीददारी की गई है।

नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर (NII) की केटेगरी में – 7.84 गुना की खरीददारी की गई है।

रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर (RII) की केटेगरी में – 3.78 गुना की खरीददारी की गई है। और

कुल खरीददारी की बात करे तो 3.70 गुना IKIO Lighting IPO को अभी तक यानि 7 जून के दिन तक सब्सक्राइब किया गया है। और अभी 8 जून का पूरा दिन बाकि है।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

KIO Lighting IPO Subscription Status

दोस्तों, निचे हमने कुछ KIO Lighting IPO की जरुरी जानकारी प्रदान की है और साथ साथ आईपीओ से जुडी जरुरी डेट भी हमने निचे दी हुई है तो इसे भी देखले ताकि आपको सब्सक्रिप्शन में कोई दिक्कत ना हो।

  • आईपीओ ओपन डेट : 6 जून 2023
  • आईपीओ क्लोज डेट : 8 जून 2023
  • आईपीओ प्राइस : 285 रूपया
  • फेस वैल्यू : 10 रूपया
  • आईपीओ साइज : 607 करोड़
  • लिस्टिंग प्लेस : NSE और BSE
  • लोट साइज : 52

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment