विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस धांसू शेयर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% बढ़ा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
2.5/5 - (2 votes)

Indian Hotels Q1 Result In Hindi : इंडियन स्टॉक मार्केट के निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस दिग्गज मल्टीबैगर स्टॉक ने FY2024 ने अपने पहले क्वाटर के रिजल्ट का एलान कर दिया है, प्रॉफिट में पिछले सैम क्वाटर के मुकाबले 31% का उछाल देखने को मिला है।

Indian Hotels Q1 Result In Hindi

Indian Hotels Q1 Result In Hindi : विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल धांसू शेयर यानी इंडियन होटल ने अपने फाइनेंशियल साल 2023 24 के पहले क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया है। इस रिजल्ट के मुताबिक इस क्वार्टर में कंपनी को 31% नेट प्रॉफिट कमाया है। पैसे में देखे तो ये नेट प्रॉफिट 222.8 करोड़ के करीब है। इस क्वार्टर में कंपनी ने 1460 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है और ऐसे देखे तो कुल आय में भी 16% के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही नतीजे के बाद इंडियन होटल के शेयर में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन फिर से वो अपने अगले कदम पर चलने लगा है।

इसे भी पढ़े : इन 5 बेस्ट शेयरो में बनेगा तगता रुपिया, शेयरखान ने दी है Buying की सलाह

Indian Hotels Q1 Result Profit 2023 :

प्रिय निवेशक अगर हम इस नतीजे के लिए BSE का डाटा देखे तो बीएसई की वेबसाइट के अनुसार इस क्वार्टर में इंडियन होटल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल के सैम क्वार्टर की बात करे तो 170 करोड़ के मुकाबले इस क्वार्टर में कंपनी ने 31% बढ़ोतरी से 222 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। और रेवेन्यू की बात करे तो पिछले साल इस क्वार्टर में जो 1293 करोड़ था वो 17% से बढ़ाकर 1516 करोड़ रुपयों का रहा है। अगर कंपनी का EBITDA देखा जाए तो पिछले साल के क्वार्टर में जो 405 करोड़ था वो 13% के हिसाब से बढ़कर इस क्वार्टर में 459 करोड़ का रहा है। ऑल ओवर कंपनी का टर्नओवर 1500 करोड़ के लेवल को पार कर चुका है।

इंडियन होटल्स बिज़नेस मॉडल :

दोस्तो, इंडियन होटल्स की शुरुआत टाटा ग्रुप द्वारा साल 1903 में द ताज महल पैलेस होटल के रूप में की गई थी और आज इंडियन होटल्स के सीईओ पुनीत चटवाल के एक बयान के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी 270 से ज्यादा होटल्स है। इन होटलों में से 79 होटल अभी डेवलपिंग फेस में है और ये नेटवर्क दुनिया के 11 से ज्यादा बड़े बड़े देशों में फैला हुआ है।

इसे भी पढ़े : 1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड हुआ ऐलान, कंपनी भी बिलकुल कर्जा मुक्त

एक न्यूज़ के अनुसार इंडियन होटल्स ने अभी 11 नए होटल को sign किया है और इसके अलावा कंपनी ने 5 नए होटल की भी शुरुआत की है। और कंपनी के लोकेशन 125 दुनिया के अलग अलग जगहों पर है। और कंपनी ने होटल इंडस्ट्रीज में अपना स्थान बरक़रार रखा है।

Indian Hotels Share Price :

इंडियन होटल्स का शेयर प्राइस अभी Rs 392.15 के आसपास ट्रेड कर रहा है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है की पहले क्वाटर के नतीजे के बाद शेयर और भी आगे जा सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। इस शेयर ने 52 वीक हाई की बात करे तो 406.00 के लेवल तक गया हुआ है और अगर हम 52 वीक लौ लेवल की बात करे तो 260.40 का लौ लेवल लगाया है। शेयर अभी 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर हाई लेवल ब्रेक होता है तो शेयर में अगला टारगेट देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment