टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड, किंमत मात्र ₹260

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.5/5 - (2 votes)

TATA Power Share Latest Deal News : जी हा दोस्तों, हम बात कर रहे है टाटा ग्रुप की जानीमानी कंपनी टाटा पावर के बारे में, टाटा पावर का शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2.50% के साथ टूटकर ₹260 के निचले लेवल पर आ गया था।

TATA Power Latest Stock News Hindi

TATA Power Latest Stock News Hindi : दोस्तों, गत मंगलवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर में काफी गिरवाट नज़र आयी थी। गत मंगलवार को टाटा पावर का शेयर 2.5% के हिसाब से टुटा था और ₹260 के निचले लेवल पर आके ट्रेड करने लगा था। हालांकि ये गिरावट उस समय पर देखि गई जब टाटा पावर कंपनी में एक खुसखबरी थी। खुशखबर ये थी के यूएस की एक कंपनी यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरशन ने टाटा पावर की ही एक कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड में ग्रीन फील्ड 4.3 गीगावॉट सोलर सेल विनिर्माण हेतु निवेश को मंजूरी देदी थी।

टाटा पावर में क्या है खुशखबर?

दोस्तों, सूत्रों के अनुसार पता चला है की टाटा पावर अपने रेनुएवेबल एनर्जी में बढ़ोतरी करने जा रही है उस दौरान यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरशन ने भी इस डेवलोपमेन्ट में रस जताते हुए अपने पैसे निवेश करने की आशा जताई है। “यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरशन” टाटा ग्रुप की ही कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड में सोलर सेल विनिर्माण हेतु 425 मिलियन डॉलर यानि ₹3521 करोड़ निवेश करेगी जो तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 4.3 गीगावॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट बनने वाला है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में टाटा ग्रुप ने बताते हुए कहा है की, इस 4.3 गीगावॉट के सोलर सेल प्रोजेक्ट में जो कर्मचारी होंगे वो स्थानिक होंगे जिनकी संख्या 2,000 से ऊपर हो सकती है यानि इस प्रोजेक्ट में 2,000 से ज्यादा स्थानिक लोगो को रोजगार दिया जायेगा और उनमे भी सबसे ज्यादा रोजगार देश की महिलाओ को दिया जायेगा।

टाटा पावर में सोमवार को थी तेजी :

दोस्तों, गत सोमवार को टाटा पावर में काफी तेजी देखने को मिली थी जिनके चलते टाटा पावर के शेयर ने 1.08% की तेजी के साथ ₹271 के लेवल को क्रॉस किया था। टाटा पावर के 52 Week High को देखे तो शेयर ने ₹276.50 लेवल बनाया है जबकि शेयर का 52 Week Low लेवल की बात करे तो ₹182.35 का बनाया है।

टाटा पावर के जून तिमाही नतीजे की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले 22% की प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है क्योकि इस जून तिमाही में कंपनी ने कुल ₹972.5 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था जबकि वो पिछले साल ₹784.6 करोड़ रहा था। पिछले साल के रेवेन्यू की बात करे तो कुल ₹14,495 करोड़ था जो इस साल 5% से बढ़कर ₹15,213.3 करोड़ को क्रॉस कर चूका है। एक्सपर्ट की राय माने तो टाटा पावर शेयर निवेश करने के यानि 2023 में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment