जी हा दोस्तों, हम बात कर रहे है सरकारी कंपनी Balmer Lawrie Investment India Limited के बारे में। कंपनी ने अभी अभी अपने निवेहको के लिए प्रति शेयर ₹33 के डिविडेंड की घोषणा की है।
दोस्तों अगर आप अपने पैसे डिविडेंड शेयर में निवेश करके पैसा कमाना पसंद करते है तो आपके लिए एक बहुत बड़ा अवशर है क्योकि, अभी अभी सरकारी पीएसयू कंपनी Balmer Lawrie Investment India Limited ने अपने निवेशकों को पर 1 शेयर ₹33 डिविडेंड देनी की जाहेरात की है जो आम निवेशकों के लिए काफी बढ़िया मौका है अपने पैसो को बढ़ने के लिए। अगर आपके पोर्टफोलियो में Balmer Lawrie Investment India Limited के शेयर है तो हमें कमेंट जरूर करे और साथ ये भी बताये की कितने शेयर आपके पोर्टफोलियो में शामिल है।
Balmer Lawrie Investment India Dividend Record Date
दोस्तों, कोई भी कंपनी जब अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान करती है तो साथ साथ बहुत सारी जरुरी डेट भी एलान करती है जैसे की एक्स डिविडेंड डेट और रिकॉर्ड डेट तो Balmer Lawrie Investment India Limited ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट इसी महीने में फिक्स्ड की है यानि 20 सितम्बर महीने में इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रहेगी। अगर आप इस कंपनी के शेयर के डिविडेंड का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस रिकॉर्ड डेट से पहले अपने पोर्टफोलियो में Balmer Lawrie Investment India Limited के शेयर रखने होंगे।
आने वाले समय में ये शेयर एक्स डिविडेंड के टूर पर ट्रेड करेगा, न्यूज़ की माने तो मात्र ₹10 फेस वैल्यू वाले इस शेयर ने ₹330 का डिविडेंड दिया था और आज फिर यानि सितंबर 2023 में फिर से कंपनी डिविडेंड देने जा रही है।
बालमेर लॉरी इन्वेटमेंट का मार्केट में प्रदर्शन कैसा है?
दोस्तों, इस कंपनी के शेयर मार्केट में कुछ सालो के प्रदर्शन की बात करे तो काफी अच्छा देखने को मिला है और साथ साथ कंपनी सरकारी पीएसयू कंपनी है तो लोगो का ट्रस्ट भी इस कंपनी पर बढ़ जाता है तो ऐसी कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में अवशय होने चाहिए ताकि आपको रिटर्न के साथ साथ डिविडेंड भी टाइम टाइम पर मिलता रहे आप इन पैसो को दूसरे शेयर में निवेश करके कम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट कमा सकते है।
दोस्तों बात करे बालमेर लॉरी इन्वेटमेंट कंपनी के करंट मार्केट प्राइस की तो ₹475.85 के आसपास ट्रेड कर रहा है जो पिछले एक दिन में 1.12% के हिसाब से बढ़ा है और पिछले एक महीने की बात करे तो कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली थी यानि सिर्फ एक मंथ में ये शेयर 12% के हिसाब से बढ़ा है, लेकिन ये बढ़ोतरी कंपनी के डिविडेंड ऐलान करने के बाद में देखि गई थी।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
- विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस धांसू शेयर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% बढ़ा
- 1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड हुआ ऐलान, कंपनी भी बिलकुल कर्जा मुक्त
- कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार
- अब शेयर बेचते ही मिल जायेंगे पैसे, नहीं देखनी होगी राह SEBI के नियम में हुआ बदलाव
- मात्र ₹15 का शेयर बढकर ₹529 हो गया, अब मार्केट में मचा रहा है घूम
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।