निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

प्रिय निवेशक, हम बात कर रहे है सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods Ltd) कंपनी की, कंपनी ने कहा है की ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 टुकड़ो में बाटा जायेगा और निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के रूप में दिया जायेगा।

Sarveshwar Foods Bonus Share Record Date News

जी हा दोस्तों, अक्षर शेयर मार्केट में हमें देखने को मिलता है की कंपनी आप[ने निवेशकों प्रॉफिट होने पर शेयर बोनस के तौर पर अपने खास निवेशकों को देती है और कोई कंपनी अपने शेयर को स्प्लिट करके उनकी फेस वैल्यू कम करती है। ताकि कोईभी निवेशक कंपनी के शेयर को आसानी से खरीद सके और अपने पैसे निवेश कर सके। लेकिन बहुत कम बार शेयर बाजार में ऐसा देखने को मिलता है की कंपनी शेयर स्प्लिट और बोनस एक साथ दे रही हो।

Sarveshwar Foods Bonus Share Record Date

दोस्तों, सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर के ऐलान किया है जिनकी रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 2023 और शेयर स्पिल्ट की डेट भी सैम 15 सितंबर 2023 को चुना गया है। इस दिन ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 टुकड़ो में बाटा जायेगा और अपने निवेशकों को 1 शेयर के बदले में 2 शेयर बोनस दिए जायेंगे।

कंपनी ने किये पैसे डबल (Sarveshwar Foods Stock Split Record Date)

दोस्तों, सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर नई पिछले कुछ सालो में अपने निवेसकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। अगर हम बात करे पिछले एक साल की तो कंपनी के शेयर ने 140% से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानि की अगर किसी निवेशक ने सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर में अगर 1,00,000 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज उनकी वैल्यू 2,40,000 को पर कर चुकी होती। यानि कंपनी ने निवेशकों के पैसे डबल से ज्यादा कर दिए है।

निवेशकों अगर हम इस कंपनी की मार्केट कैप देखे तो मात्र ₹ 454.58 Cr. के आसपास है यानी कंपनी स्मॉल कैप केटेगरी की है फिर भी अच्छा रिटर्न दे रही है। सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर का 52 Week High देखे तो ₹142 है और कंपनी का 52 Week Low लेवल देखे तो ₹47.05 का बनाया है।

निवेशकों इस कंपनी में प्रोमोटर्स होल्डिंग 55.74 % की है जो काफी शानदार नज़र आ रही है। कंपनी के PE Ratio की बात करे तो 113.76 का जो थोड़ा हाई दिख रहा है और कंपनी का ईपीएस मात्र ₹ 1.22 का है लेकिन कंपनी ने पिछले कुछ सालो में अपने निवेशकों को काफी मालामाल किया है। क्या आपके पोर्टफोलियो में भी सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड कंपनी के शेयर शामिल है हमें कमेंट जरूर करे।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment