50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल, देखे शेयर का नाम

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.7/5 - (3 votes)

दोस्तों, अगर आप एक अच्छे निवेश की खोज में है और अपने निवेश पर 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न चाहते है तो आप इन 3 शेयर को देख सकते है क्योकि, ये तीन शेयर आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है।

Best Stocks For High Return In Short term

Best Stocks For High Return In Short term : दोस्तों, हर कोई चाहता है की उनके इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न मिले और अच्छी कमाई कर सके लेकिन ऐसे स्टॉक्स अभी के समय ढूंढना काफी मुश्किल काम है तो आज हम देखेंगे जो इंडिया की टॉप ब्रोकरेज फर्म शेयर खान के एक्सपर्ट ने ये तीन स्टॉक्स में हाई रिटर्न की आशंका जताई है। शेयर खान के एक्सपर्ट का कहना है की इन 3 स्टॉक्स में आपको शार्ट टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। तो चलिए एक एक स्टॉक्स को देखते है।

शोभा लिमिटेड (Sobha Ltd) :

शेयर खान के एक्सपर्ट ने शोभा लिमिटेड के शेयर पर उम्मीद की बात की है की ये शेयर आपको शार्ट टर्म में अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखता है। शेयर खान के एक्सपर्ट के अनुशार शोभा लिमिटेड के शेयर 1024 के टारगेट प्राइस तक जा सकते है। उनका कहना है की इस शेयर में आपको 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। और अपना पहला टारगेट आराम से अचीव कर सकता है।

दोस्तों अगर हम बात करे शोभा लिमिटेड के करंट शेयर प्राइस की तो ये शेयर अभी 676.80 के आसपास चल रही है और शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज 13 सितंबर को दोहपर तक इस शेयर 4.68 फीसदी से बढ़कर 30 रुपये से ज्यादा का उछाल सिर्फ एक दिन में देखने को मिला है।

नुवोको विस्टास कारपोरेशन (Nuvoco Vistas Corporation Ltd Share) :

दोस्तों इस लिस्ट में हमारा दूसरा स्टॉक है नुवोको विस्टास कारपोरेशन, शेयर खान के एक्सपर्ट ने इस शेयर में भी तेजी की आशंका जताई है। ब्रोकरेज फर्म के अनुशार ये शेयर भी आने वाले समय में एक अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस कंपनी ने समय को चलते अपने कर्ज जो काफी हद ताकि कम कर दिया है और अब इस कंपनी के शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है।

एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर अगले कुछ समय में 480 रुपये का पहला टारगेट हिट करने में कामियाब रह सकता है। ये शेयर अगर पहला टारगेट पूरा कर लरता है तो ऐसे में और भी आगे जाने की आशंका जताई जा रही है। अभी इस शेयर का करंट प्राइस रूपया 367.75 के आसपास चल रहा है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd Share) :

जी हा दोस्तों, इस लिस्ट का हमारा तीसरा और आखिरी स्टॉक है संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd Share), इस शेयर पर भी शेयर खान के एक्सपर्ट की बड़ी उम्मीद है और वाकय ये शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। ये शेयर भी अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखता है।

अभी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd Share) का शेयर प्राइस मात्र 97.10 रुपये के आसपास चल रहा है और पिछले कुछ समय से इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले जून तिमाही के नतीजे को देखते हुए शेयर खान के एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए रूपया 135 का पहला टारगेट दिया है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment