Authum investment and infrastructure Share News hindi : दोस्तों, इन्वेस्टमेंट सेक्टर की कंपनी ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्टर के शेयर में पिछले 5 सालो में 23000% की वृद्धि देखि गई है।
Authum investment and infrastructure Share Latest News : दोस्तों, इस शेयर में पिछले कुछ सालो से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्टर के शेयर में पिछले शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने मिली थी शेयर ने 20 फीसदी की तेजी के साथ Rs 482 के लेवल को पार कर लिया था और इसी तेजी के चलते शेयर में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।
₹2 से लेकर ₹480 तक का सफर
दोस्तों, वैसे तो पैनी स्टॉक ज्यादा चलते नहीं पर जब चलते है तो छपर फाड् रिटर्न देते है ऐसे ही इस कंपनी यानि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्टर के शेयर में देखने को मिला है। इस शेयर के प्राइस की बात करे तो ओक्टोबर 2018 में इस शेयर की प्राइस महज 2.08 रुपये की थी जो आज साल सितंबर 2023 में 480 के लेवल को यानि रुपये 482.60 रुपये के लेवल को क्रॉस कर चूका है।
दोस्तों अगर आपने इस शेयर में साल अक्टूबर 2018 में मात्र 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज यानि सितंबर 2023 में एक लाख की वैल्यू 2.36 करोड़ रुपये हो चुकी होती क्योकि, इस शेयर ने पिछले 5 सालो में 23,550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों दिया है जो काफी शानदार है।
ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्टर ने कहा कहा पैसे लगाए है?
दोस्तों, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्टर ने अपने 2816 करोड़ रुपये मार्केट में लिस्टेड कुल बड़ी 18 से ज्यादा कंपनी पर अपने पैसे लगा रखे है, जिनमे भारत रोप्स वायर में ये कंपनी 14 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी ओन करता है। जिनकी वैल्यू 260 करोड़ से ज्यादा की है। दूसरे नंबर पर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी वेलस्पन कॉर्प्स है जिनमे कंपनी 4.08 फीसदी से ज्यादा ओनर शिप ओन करता है जिनकी वैल्यू 120 करोड़ से ज्यादा की है।
इसके अलावा जैसे हमने ऊपर कहा कंपनी ने भारत में लिस्टेड टॉप 18 से ज्यादा बड़ी बड़ी कंपनी में अपने पैसे निवेश कर रखे है जिनकी वजह से आज कंपनी को अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है जिनकी बदौलत कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट के अनुशार इस कंपनी के शेयर में अभीभी तेजी बरकार रहने की आशंका जताई जा रही है। तो आपकी क्या राय है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- ₹100 से कम किंमत वाला शेयर बटेगा 2 भागो में, कल है इसकी रिकॉर्ड डेट
- गुजरात में लगने जा रहा है सेमीकंडक्टर का प्लांट, टाटा की ये कंपनी बनायेगी सेमीकंडक्टर वैली
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।