JIO को विदेश से मिला ₹16,600 करोड़ का लोन, देखे JIO का अगला प्लान

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (2 votes)

दोस्तों, रिलाइंस ग्रुप की जानीमानी कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम ने विदेश की कंपनी से 2 Billion Doller यानि भारतीय ₹16,600 करोड़ का लोन प्राप्त हुआ है।

JIO And HSBC Deal 16600 Crore Loan News

JIO And HSBC Deal 16600 Crore Loan News : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर देखा की भारत के महान बिज़नेस मैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम ने विदेश की कंपनी HSBC बैंक से 2 Billion Doller यानि भारतीय ₹16,600 करोड़ का लोन का लोन लिया है। दोस्तों, साल 2024 वित्तीय वर्ष के लिए ये अबतक का सबसे बड़ा ऑफस्योर लोन है अभीतक इतना बड़ा ऑफस्योर लोन भारत के किसी कंपनी द्वारा नहीं लिया गया।

दोस्तों, कुछ न्यूज़ चैनल के सूत्रों से पता चला है की इस डील के लिए यानि इस लोन के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम और विदेशी बैंक HSBC के दरम्यान काफी समय से बात चित चल रही थी और अब फाइनल कर दिया गया है। ये पैसे मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम को इंफ्रास्टर बिल्ड करने के लिए दिए गए है। हालांकि इसके बारे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

इस डील के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम फ़िनलैंड की फेमस कंपनी नोकिया से 5G नेटवर्क गियर खरीदने वाली है। पर अभीतक जैसे हमने कहा मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम की तरफ से इसके बारे में ज्यादा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

JIO Finance का शेयर परफॉरमेंस

दोस्तों मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम का आईपीओ पिछले महीने ही आया था और मार्केट में काफी धूम मचाई थी और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम पर इंडियन को काफी भरोषा है की आगे भी अच्छा परफॉर्म करेगी।

दोस्तों वैसे देखे तो जियो का मार्केट कैप ₹ 1,46,887.93 करोड़ के आसपास है, जोकि एक लार्ज कैप कंपनी की केटेगरी में आती है। दोस्तों कंपनी की सबसे बड़ी बात है डिविडेंड यील्ड 1901.88 % की है। इसके आगे अगर हम इस कंपनी के शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो शेयर ने ₹ 266.95 का हाई बनाया है और 52 Week Low लेवल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने ₹ 202.80 का लौ लेवल बनाया है। अभी जियो का शेयर प्राइस 231.20 रुपये के आसपास चल रहा है।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment