दोस्तों, रिलाइंस ग्रुप की जानीमानी कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम ने विदेश की कंपनी से 2 Billion Doller यानि भारतीय ₹16,600 करोड़ का लोन प्राप्त हुआ है।
JIO And HSBC Deal 16600 Crore Loan News : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर देखा की भारत के महान बिज़नेस मैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम ने विदेश की कंपनी HSBC बैंक से 2 Billion Doller यानि भारतीय ₹16,600 करोड़ का लोन का लोन लिया है। दोस्तों, साल 2024 वित्तीय वर्ष के लिए ये अबतक का सबसे बड़ा ऑफस्योर लोन है अभीतक इतना बड़ा ऑफस्योर लोन भारत के किसी कंपनी द्वारा नहीं लिया गया।
दोस्तों, कुछ न्यूज़ चैनल के सूत्रों से पता चला है की इस डील के लिए यानि इस लोन के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम और विदेशी बैंक HSBC के दरम्यान काफी समय से बात चित चल रही थी और अब फाइनल कर दिया गया है। ये पैसे मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम को इंफ्रास्टर बिल्ड करने के लिए दिए गए है। हालांकि इसके बारे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इस डील के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम फ़िनलैंड की फेमस कंपनी नोकिया से 5G नेटवर्क गियर खरीदने वाली है। पर अभीतक जैसे हमने कहा मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम की तरफ से इसके बारे में ज्यादा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
JIO Finance का शेयर परफॉरमेंस
दोस्तों मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम का आईपीओ पिछले महीने ही आया था और मार्केट में काफी धूम मचाई थी और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो इंफोकॉम पर इंडियन को काफी भरोषा है की आगे भी अच्छा परफॉर्म करेगी।
दोस्तों वैसे देखे तो जियो का मार्केट कैप ₹ 1,46,887.93 करोड़ के आसपास है, जोकि एक लार्ज कैप कंपनी की केटेगरी में आती है। दोस्तों कंपनी की सबसे बड़ी बात है डिविडेंड यील्ड 1901.88 % की है। इसके आगे अगर हम इस कंपनी के शेयर का 52 Week High लेवल देखे तो शेयर ने ₹ 266.95 का हाई बनाया है और 52 Week Low लेवल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने ₹ 202.80 का लौ लेवल बनाया है। अभी जियो का शेयर प्राइस 231.20 रुपये के आसपास चल रहा है।
अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- ₹66 के शेयर ने ₹1 लाख के बनाये ₹30 लाख, मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का दिया रिटर्न
- इंडस्ट्री को मिला ₹155 करोड़ का ऑर्डर, आशीष कचोलिया ने 700K शेयर ख़रीदे
- 1 शेयर पर मिल रहा है ₹30 का डिविडेंड, रेकॉर्ड डेट भी हुआ फिक्स
- निवेशकों को मिलेगा 9 शेयर बोनस, शेयर में लगा अपर सर्किट
- सिर्फ ₹10,000 का निवेश बनायेगा करोड़पत्ती, ऐसे करे SIP में निवेश
- ₹2 का शेयर पहुंचा ₹480 के पार, 23000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- ₹100 से कम किंमत वाला शेयर बटेगा 2 भागो में, कल है इसकी रिकॉर्ड डेट
- गुजरात में लगने जा रहा है सेमीकंडक्टर का प्लांट, टाटा की ये कंपनी बनायेगी सेमीकंडक्टर वैली
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।