मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

दोस्तों, कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी ने अभी अभी अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर को पसंद किया गया है।

Kama Holdings Bonus Share Record Date News

Kama Holdings Bonus Share Record Date News : जी हां दोस्तों, अभी अभी कामा होल्डिंग्स कंपनी की तरफ से न्यूज़ आयी है की कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है यानि कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने जा रही है। दोस्तों इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने 17 अक्टूबर 2023 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। मतलब की 17 अक्टूबर 2023 के दिन तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में जिस किसीभी व्यक्ति का रिकॉर्ड मौजूद होगा उनको बोनस शेयर दिए जायेंगे।

दोस्तों वैसे देखा जाये तो इस कंपनी का शेयर यानि कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी के शेयर मात्र 25 रुपये के पैनी शेयर के रूप में ट्रेड कर रहा था और आज वही शेयर 64000% से ज्यादा का रिटर्न के साथ रूपया 15000 का लेवल पर कर चूका है।

कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी का डिविडेंट हिस्ट्री

दोस्तों, वैसे तो कंपनी अपने योग्य निवेशकों हर साल अच्छा डिविडेंड प्रदान करती है तो कंपनी ने इस साल अगस्त महीने में अपने निवेशकों को पर शेयर रूपया 82 डिविडेंड दिया था और इसी साल मार्च 2023 में पर शेयर 84 रुपये का डिविडेंड पर शेयर अपने निवेशकों को दिया था। और कंपनी काफी सालो से अपने निवेशकों को डिविडेंड के जरिये खुश करती नज़र आ रही है।

कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी शेयर परफॉरमेंस

प्रिय निवेशकों जैसे हमने ऊपर कहा की कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी के शेयर महज़ 25 रुपये पर एक समय ट्रेड कर रहे थे यानि ये एक पैनी शेयर था और आज 2023 में कंपनी के शेयर ने 15,000 रुपये के लेवल को आसानी से क्रॉस कर लिया है उसके लिए कंपनी को 20 साल का काफी लम्बा समय लगा है और आज कंपनी एक रेपुटेड कंपनी के रूप में काम कर रही है।

दोस्तों, कामा होल्डिंग (Kama Holdings) कंपनी की मार्केट कैप की बात करे तो ₹ 10,210.13 करोड़ के आसपास है जबकी कंपनी का शेयर अभी 15,908.30 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। दोस्तों कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल देखे तो कंपनी के शेयर ने ₹ 16,800 का बनाया है जबकि अपना 52 week low लेवल ₹ 11,750.10 का बनाया है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment