वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, वेदांता में हर दिन कोई ना कोई बड़ी खबर आ रही है, वेदांता डी मर्जर के बाद एक और बड़ी खबर आ रही है की अब वेदांता अपना कर्जा काम करने जा रही है।

Vedanta Share Latest News Hindi

Vedanta Share Latest News Hindi : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की वेदांता कंपनी से हर एक दिन कोई ना कोई बड़ी खबर आ रही है, ऐसे में अब कंपनी के बोर्ड ने एक डिसिजन लिया है की कंपनी अब कर्जा कम करेगी। और ये कर्जा कम करने के लिए कंपनी ने अपने स्टील एसेट को बेचने का निर्णय लिया है। और इस स्टील एसेट्स को बेचने का कंपनी मार्च 2024 तक पूर्ण कर लेगी।

दोस्तों, वेदांता कंपनी के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल साहब ने ये बात सीएनबीसी टीवी 18 को एक इंटरव्यू देते समय बताई थी। पिछले कुछ समय से वेदांता के शेयर में काफी मंदी और गिरावट देखने को मिल रही थी। इसके बाद अब वेदांता कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिनों से काफी तेजी देखने को मिल रही है। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 230 रुपये के लेवल पर देखने को मिला था।

कर्जा कम करने का निर्णय

दोस्तों, इस बिच वेदांता कंपनी के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल साहब ने कहा ही की कंपनी को इस सिचुएशन से बहार निकलने के लिए कंपनी के पास सिर्फ दो रास्ते है, जिनमे एक है रीफिनान्स और दूसरा है रिपेमेंट। जिस बिच घरेलु ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है की ये करना वेदांता कंपनी के लिए वक्त की जरुरत है।

इस बिच कोटक सिक्योरिटीज ने वेदांता शेयर के लिए अपना टारगेट 200 रूपया दिया है। और कोटक सिक्योरिटीज ने वेदांता शेयर के लिए 200 रुपये के टारगेट पर सेल रेटिंग भी बरकार राखी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है की वेदांता शेयर में पिछले एक साल में काफी मंदी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

वेदांता कंपनी के शेयर जनवरी 2023 में 316 रुपये के उपले स्तर पर ट्रेड कर रहे थे और आज अक्टूबर 2023 में 200 रुपये के स्तर पर गिरके आ चूका है ये गिरावट लगभग 27 फीसदी से ज्यादा की है। दोस्तों अगर हम वेदांता कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल देखे तो कंपनी के शेयर ने ₹ 340.75 का है जबकि कंपनी के शेयर का 52 वीक लौ लेवल ₹ 208 है।

दोस्तों, एक्सपर्ट का कहना है की अभी इस शेयर के बारे में ज्यादा नहीं कहा जा सकता है क्योकि, कंपनी में अभी डी मर्जर की बात हो रही है। अभी सिर्फ आप इस कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में रखे ताकि आप इसे ट्रैक कर पाए, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment