झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी, देखे कौनसा है शेयर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

जी दोस्तों, रेखा झुनझुनवाला और राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर में कफी तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 14.64 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

jhunjhunwalas investment shares became rockets

Metro Brands Share Becomes Rocks News : दोस्तों, अभी आयी खबर के अनुशार रेखा झुनझुनवाला और राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर में कफी तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 14.64 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी को चलते शेयर ने पिछले मंगलवार को 1126.50 रुपये पर ओपन होने के बाद क्लोज होते होते 14.64 फीसदी की तेजी के साथ 1292 रुपये के लेवल को क्रॉस कर लिया है। इसके साथ साथ कंपनी के शेयर ने अपना नया 52 वीक हाई भी बनाया है।

दोस्तों, बात करे मेट्रो ब्रांड्स शेयर प्राइस टारगेट (Metro Brands) की तो पिछले हप्ते ही फेमस ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 1231 रुपये का टारगेट दिया था जो इस शेयर सिर्फ एक दिन में यानि पिछले मंगलवार को ही हासिल कर लिया था। जबकि इस कंपनी का आईपीओ पिछले 2 साल पहले ही आया था।

झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी

प्रिय निवेशकों मैं आपको बताता चलू की मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी यानि रेखा झुनझुनवाला की बहुत अच्छी हिस्सेदारी भी है। पहले की बात करे तो रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 14.40 फीसदी थी जो अब घटकर 9.60 फीसदी की हो चुकी है। अगर हम पैसो में देखो तो ये निवेश करीब 3250 करोड़ रुपये के आसपास का होता है।

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी इंडियन स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सभी टॉप कंपनी मैं है लेकिन इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी में से एक है। इस तिमाही के पहले रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी से थोड़ी कम करदी है।

मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर का परफॉरमेंस

दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की इस कंपनी का आईपीओ 2 साल पहले यानि 10 दिसंबर 2021 को आया था तब इसकी बैंड वैल्यू 485 रुपये से 500 रुपये तय की गई थी उस हिसाब से शेयर ने अभी 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। कंपनी की मार्केट कैप ₹ 30,604.16 करोड़ के आसपास है जबकि, कंपनी के शेयर ने अपना 52 वीक हाई 1,298.80 के आसपास लगाया है और 52 वीक लौ लेवल की बात करे तो ₹ 736.05 के आसपास है।

एक्सपर्ट के अनुसार इस कंपनी में बहुत बड़ा पोटेंशिअल नज़र आ रहा है और कंपनी भविष्य की नज़र से अच्छी दिख रही है तो आप इस कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में जरूर जगह दे, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment