प्रिय निवेशक, युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) के शेयर में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों के लिए 15 बोनस शेयर की घोषणा की है।
Yug Decor Bonus Share Record Date News Hindi : दोस्तों, युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) के शेयर में पिछले 3 दिनों से काफी तेजी देखने को मिल रही है। और ये तेजी कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा के बाद देखने को मिल रही है। युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) ने हल ही में स्टॉक मार्केट को बताया है की कंपनी अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देने वाली है।
Yug Decor Bonus Share Record Date
कंपनी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है की युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) कंपनी अपने योग्य निवेशकों को पर 100 शेयर पैर 15 बोनस शेयर देने वाली है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट कल यानि 5 अक्टूबर 2023 की डेट कंपनी की तरफ से पसंद की गई है। दोस्तों कल तक जिस भी व्यक्ति का नाम कंपनी की रिकॉर्ड बुक में शामिल होगा उनको 100 शेयर्स पर 15 शेयर्स बोनस के तौर पर दिया जायेगा।
दोस्तों, इस बोनस न्यूज़ को चलते हैसे हमने ऊपर कहा की कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में कल यानि बीते मंगलवार को शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल थी और आज यानि बुधवार को भी युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) कंपनी के शेयर में सुबह 8.44 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। अभी कंपनी के शेयर शेयर मार्केट में एक्स बोनस शेयर के रूप में ट्रेड कर रहे है।
युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) शेयर परफॉरमेंस
दोस्तों, वैसे देखा जाये तो कंपनी के शेयर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। एक्स बोनस के रूप में तो अच्छा परफॉर्म कर ही रहा है लेकिन कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 112 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है और कंपनी साल दर साल अच्छा बोनस भी दे रही है। कंपनी ने पिछले साल भी अपने निवेशकों शेयर बोनस दिए थे और इसी साल भी 15 शेयर्स बोनस देने जा रही है।
दोस्तों, युग डेकॉर (Yug Decor Ltd) कंपनी की मार्किट कैप की बात करे तो मात्र ₹ 56.04 करोड़ की है। इस साल कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ और सेल्स ग्रोथ में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल है। कंपनी के 52 वीक हाई लेवल की बात करे तो ₹ 119.90 का हाई लगाया है जबकि कंपनी का 52 वीक लौ लेवल ₹ 46.70 पर है। कमपनी की सबसे बड़ी बात देखे तो इनकी प्रोमोटर्स होल्डिंग है क्योकि प्रोमोटर्स के पास 70.44 फीसदी की हिस्सेदारी है, जो निवेश करने के लिए बेस्ट मानी जाती है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम
- झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी
- मात्र ₹61 का डिफेन्स सेक्टर का शेयर आई गुड न्यूज़, शेयर खरीदने में मची होड़
- JIO को विदेश से मिला ₹16,600 करोड़ का लोन, देखे JIO का अगला प्लान
- ₹66 के शेयर ने ₹1 लाख के बनाये ₹30 लाख, मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का दिया रिटर्न
- इंडस्ट्री को मिला ₹155 करोड़ का ऑर्डर, आशीष कचोलिया ने 700K शेयर ख़रीदे
- 1 शेयर पर मिल रहा है ₹30 का डिविडेंड, रेकॉर्ड डेट भी हुआ फिक्स
- निवेशकों को मिलेगा 9 शेयर बोनस, शेयर में लगा अपर सर्किट
- सिर्फ ₹10,000 का निवेश बनायेगा करोड़पत्ती, ऐसे करे SIP में निवेश
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।