अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली, देखे क्या थी पूरी डील

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
1/5 - (1 vote)

दोस्तों, इस हप्ते की सबसे बड़ी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है की भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस रिटेल ने यूके की कंपनी सुपर ड्राई के साथ हाथ मिल्या है।

Ambani Deal With UK Company Superdry News Hindi

Ambani Deal With UK Company Superdry News Hindi : जी दोस्तों, सूत्रों के अनुशार पता चला है की भारत के सबसे बड़े बिज़नेसमेन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस रिटेल (Reliance Retail) ने यूके बेस कंपनी जो फैशन में डील करती है सुपरड्राई (Superdry) के साथ एक डील किया है यानि ये एक जॉइंट वेंचर है, उनके तहत रिलायंस रिटेल सुपर ड्राई की कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। अब ये कंपनी मुकेश अंबानी के हाथ में है।

इस जॉइंट वेंचर डील में क्या है?

दोस्तों, यूके बेस्ड सुपरड्राई (Superdry) कंपनी के इस समय हालात कुछ अच्छे नहीं चल रहे है इस बिच सुपरड्राई के लिए पैसे बहुत अनिवार्य थे इसलिए इस डील को किया जा रहा है। आपको बतादे की सुपरड्राई यूके की जानीमानी फैशन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है। जो अभीतक यूके में बहुत फेमस है।

इस डील यानि जॉइंट वेंचर के तहत सुपरड्राई कंपनी 48.27 मिलियन यूरो जुटाने जा रही है। ये करना कंपनी के लिए बहुत अनिवार्य है। इस जॉइंट वेंचर के बाद सुपरड्राई के पास कंपनी की कुल 24% की हिस्सेदारी रहेगी जबकि रिलायंस रिटेल के पास 76% हिस्सेदारी रहेगी। यानि जॉइंट वेंचर के बाद पूरी कंपनी का कण्ट्रोल अब रिलायंस रिटेल के पास आ जायेगा।

दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की सुपरड्राई के हालात अभी बिलकुल अच्छे नहीं चल रहे जिनके चलते कंपनी के होलसेल बिज़नेस में भी मंदी देखने को मिल रही है और काफी गिरावट भी देखने को मिल है। इस हालात से बहार निकल ने के लिए सुपरड्राई ने साल के शुरुआत महि एक डील के तहत अपने शेयर को बेचकर 12 मिलियन यूरो जताये थे। तो वही रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट की कंपनी Ed-a-mamma में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी।

रिलायंस रिटेल के बारे में

दोस्तों, वैसे तो आप सब जानते है की रिलायंस रिटेल भारत के जानेमाने उद्योपति मुकेश अंबानी की कंपनी है जिनके शुरुआत साल 2007 में रिटेल स्टोर के रूप में की गई थी। ये कंपनी अभी दुनिया की 50 से ज्यादा इंटरनेशनल ब्रांड के साथ डील कर चूका है। और फ़िलहाल के समय में रिलायंस के पास वर्ल्ड में बड़ी बड़ी जगहों पर 2000 से ज्यादा स्टोर अवेलबल है। जिनका टर्न ओवर भी बड़ा है।

प्रिय निवेशक, अभी रिलायंस रिटेल का शेयर प्राइस 2,314.15 रुपये के आसपास चल रही है, और अगर हम कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल देखे तो ₹ 2,856 का है जबकि, 52 वीक लौ लेवल ₹ 2,180 का है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment