दोस्तों, इस समय इंडिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप का माहौल चल रहा है ऐसे में लेमन ट्री होटल्स के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर पिछले 6 महीने में 50 फीसदी से बढ़ा है।
Lemon Tree Hotels Share Price Target : दोस्तों, क्रिकेट आजकल वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स इवेंट बनने जा रहा है ऐसे 12 साल बाद इंडिया को फिर से सबसे बड़ी इवेंट यानि क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (Cricket World cup 2023) होस्ट करने का मौका मिला है। दोस्तों इस क्रिकेट वर्ल्ड कप से इंडिया की इकोनॉमी को काफी फायदा मिलेगा और इंडिया की कही कंपनी को भी इसका लाभ होने वाला है उसमे से एक Lemon Tree Hotels भी है।
दोस्तों, लेमन ट्री होटल्स के शेयर में पिछले 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल है। क्योकि ये शेयर इंडियन होटल का है और वर्ल्ड कप के दरमियान काफी सारे विदेशी टूरिस्ट इंडिया को विजिट करेंगे और इन होटलो में स्टे करेंगे तो होटल्स बिज़नेस को काफी बूस्ट मिलेगा और अच्छी कमाई भी होगी।
लेमन ट्री होटल्स शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश
दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की इस साल 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन इंडिया में होने वाला है और इसके चलते सारी मैचेस भी इंडिया में होने वाले है तो सभी फंस इंडिया में रहेंगे और इंडिया के होटल्स बिज़नेस को काफी फायदा होगा।
बात करे लेमन ट्री होटल्स के बारे में तो लेमन ट्री होटल्स के पास इंडिया के सभी बड़े बड़े शहरो में अपने होटल्स है। लेमन ट्री होटल्स कंपनी का मानना है की इस इवेंट से लेमन ट्री होटल्स को काफी फायदा होने की संभावना है जिनके चलते कंपनी के शेयर भी अच्छा परफॉर्म कर रहे है।
एक्सपर्ट का कहना है की लेमन ट्री होटल्स के शेयर आने वाले समय में ₹143 के लेवल को पार कर सकता है। और शेयर की तरफ से अच्छा परफॉर्म करने की बड़ी उम्मीद है। यानि एक्सपर्ट लेमन ट्री होटल्स के शेयर को लेकर बुलिश नज़र आ रहे।
लेमन ट्री होटल्स के मार्केट कैप की बात करे तो ₹ 9,407.93 करोड़ के आसपास है यानि ये एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी के शेयर का प्राइस अभी 118.75 रुपये के आसपास चला रहा है। लेमन ट्री होटल्स शेयर का 52 वीक हाई लेवल देखे तो ₹ 126.80 के आसपास है जबकि कंपनी के शेयर का 52 वीक लौ लेवल ₹ 70.20 के आसपास है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न
- अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली
- मात्र ₹100 का शेयर, कंपनी देने जा रही है 15 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट हुआ फिक्स
- वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम
- झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी
- मात्र ₹61 का डिफेन्स सेक्टर का शेयर आई गुड न्यूज़, शेयर खरीदने में मची होड़
- JIO को विदेश से मिला ₹16,600 करोड़ का लोन, देखे JIO का अगला प्लान
- ₹66 के शेयर ने ₹1 लाख के बनाये ₹30 लाख, मात्र 2 साल में 2900% से ज्यादा का दिया रिटर्न
- इंडस्ट्री को मिला ₹155 करोड़ का ऑर्डर, आशीष कचोलिया ने 700K शेयर ख़रीदे
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।