मारुती अपनी ही पैरेंट कंपनी को देने जा रही है शेयर, देखे पूरी डील

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

दोस्तों, एक न्यूज़ के अनुसार अभी अभी एक खबर आ रही है की मारुती सुजुकी अपनी ही पैरेंट कंपनी यानि मूल कंपनी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को शेयर जारी करेगी।

maruti suzuki to issue equity shares to parent firm suzuki motor

Maruti suzuki to issue equity shares to parent firm suzuki motor : दोस्तों, इस वक्त मारुती सुजुकी कंपनी की तरफ से एक बड़ी न्यूज़ आ रही है की देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी अपनी ही पैरेंट कंपनी यानि मूल कंपनी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को शेयर जारी करेगी। इसके लिए निर्देशक मंडल की एक मीटिंग 17 ओक्टोबर को होने वाली है। इसमें ये निर्णय लिया जायेगा।

मारुती क्यों देने जा रही है अपने शेयर

दोस्तों, सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट के अधिग्रहण के लिए अपनी ही पैरेंट कंपनी यानि मूल कंपनी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को शेयर जारी करेगी। दोस्तों, एक न्यूज़ के हवाले से पता चला है की मारुती सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है की सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट में 100 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण करने वाली है।

दोस्तों, अगर हम बात करे इस डील की तो कुछ समय पहले सुजुकी बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट के साथ अनुबंध विनिर्माण समझोते को समाप्त करने के लिए मंजूरी दे दी थी। इसके साथ साथ कंपनी ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट के शेयर अधिग्रहण की योजना भी तैयार करली थी।

मारुती सुजुकी कंपनी शेयर परफॉरमेंस

दोस्तों, मारुती सुजुकी इंडिया की सबसे बड़ी कार मनुक्चरिंग कंपनी है और मारुती सुजुकी की कार इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने कार है। इंडिया में कंपनी की ब्रांड वैल्यू बहुत अच्छी है।

मारुती सुजुकी इंडिया की मार्केट कैप देखे तो ₹ 3,19,627.89 करोड़ के आसपास है यानि ये कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लार्ज कैप केटेगरी की कंपनी है। मारुती सुजुकी कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल देखे तो ₹ 10,720 रुपये के पास है जबकि कंपनी के शेयर का 52 वीक लौ लेवल ₹ 8,076.05 रुपये के आसपास है। और अभी मारुती सुजुकी कंपनी शेयर का करंट प्राइस 10,580.90 रुपये है यानि अभी अपने हाई लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है।

एक्सपर्ट का मारुती सुजुकी शेयर पर कहना है की, कंपनी इंडिया के टॉप ब्रांड लिस्ट में शामिल है, कंपनी virtually डेब्ट फ्री है। और भविष्य की नज़र से देखा जाये तो कंपनी में काफी पोटेंशियल भी है तो आप मारुती सुजुकी शेयर को जरूर कंसीडर करे, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment