इन ब्रोकिंग शेयर पर नज़र है मार्केट गुरु अनिल सिंधवी की, देखे कौनसा शेयर बनेगा रॉकेट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, शेयर मार्केट के गुरु कहे जाने वाले अनिल सिंधवी साहब ने आज ब्रोकिंग फर्म शेयर को पिक किया है क्योकि, उनका कहना है की तिमाही नतीजे के चलते शेयर में बुलिश मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

Market Guru Anil Sindhvi has an eye on these 2 shares

दोस्तों, इस समय शेयर मार्केट के सबसे चहिते और शेयर बाजार गुरु के नाम से फेमस अनिल सिंधवी साहब का कहना है की इस ब्रोकिंग फर्म का शेयर आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दे सकता है उनके हिसाब से भारत की टॉप ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन अभी अच्छा परफॉर्म कर सकती है क्योकि, इस सप्ताह के मार्केट बंध होने पर एंजेल वन ब्रोकरेज फर्म की तरफ से अपने सितंबर तिमाही नतीजे जारी किये है। अनिल सिंधवी का कहना है की इस नतीजे के चलते एंजेल वन के शेयर आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म कर सकता है।

Angel One Share Price Target 2023 By Anil Singhvi

दोस्तों, जैसे हमने ऊपर बात की, एंजेल वन ने इस सप्ताह के मार्केट क्लोज होने पर अपने सितंबर तिमाही नतीजे जारी किये है। और नतीजे काफी अच्छे नज़र आ रहे है जिनके चलते मार्केट गुरु अनिल सिंधवी एंजेल वन के शेयर में खरीददारी की सलाह दी है। मार्केट गुरु अनिल सिंधवी के मुताबिक एंजेल वन के शेयर में 2130, 2145 से लेकर 2165 रुपये तक टारगेट मिल सकता है जबकि आप 2080 रुपये प्राइस पर अपना स्टॉप लॉस सेट कर सकते है।

Angel One Q2FY24 (CONSO) YoY

मार्केट गुरु अनिल सिंधवी साहब ने कहा है की एंजेल वन नतीजे के सभी पैरामीटर्स अच्छे नज़र आ रहे है। कंपनी के नतीजे में दिखा है की आई, मुनाफा और कामकाजी सभी 40 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक बढे नज़र आ रहे है यानि कंपनी अभी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

एंजेल वन कंपनी का रेवेन्यू 1048 करोड़ का हुआ है जो पिछले नतीजे से 40 फीसदी बढ़ा है जो पहले 745 करोड़ के आसपास था। कंपनी का EBITDA में भी भरी बदलाव देखने को मिला है पिछले नतीजे में 316 करोड़ के आसपास था जो 40 फीसदी से बढ़कर 443 करोड़ के आसपास पहोच गया है।

कंपनी के प्रॉफिट में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, यानि जो पिछले नतीजे में 214 करोड़ के आसपास था वो 42.5 फीसदी से बढ़कर 305 करोड़ के लेवल को क्रॉस कर गया है। और कंपनी के बारे में देखे तो कंपनी ने अपने निवेशकों पर शेयर 12.7 रूपया डिविडेंड का एलान भी किया है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment