इन दो कंपनीयो को भारत सरकार ने दी बड़ी सौगाद, शेयर बने रॉकेट, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, अभी अभी आई एक न्यूज़ के अनुसार भारत की दो बड़ी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और दूसरी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी को भारत सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया।

ircon international and rites limited get navranta award news

IRCON international and RITES limited get NAVRATNA award news : जी हा दोस्तों, अभी अभी आई एक न्यूज़ के हवाले से पता चला है की भारत सरकार की दो नामनाकित कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और दूसरी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी को भारत सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया। और दोनों कंपनी के शेयर में कुछ समय से काफी तेजी देखने को मिल रही है।

इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और दूसरी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल है। इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी के शेयर शुक्रवार को अभीतक 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बढे है। ये तेजी खासकर नवरत्न अवार्ड न्यूज़ के बाद देखने को मिली है।

कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिलने से क्या फायदा होता है

दोस्तों, इंडिया में भारत सरकार अपनी PSU कंपनी को कुछ दर्जे देकर नवाजती है उनमे से महारत्न और नवरत्न ज्यादा फेमस है। जब किसी कंपनी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त होता है तो कंपनी बिना सरकार की परमिशन 1000 करोड़ का कही पर भी निवेश कर सकती है। जो दर्जा अभी अभी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी को प्राप्त हुआ है।

अभी तक की बात करे तो भारत में कुल 16 कंपनी के पास अब नवरत्न कंपनी का दर्जा है उसमे इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) 15वी और राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) कंपनी को 16वी नंबर की नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है। भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, आयल इंडिया, राष्ट्रीय इस्पात निगम, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया जैसी कंपनी के पास पहले से नवरत्न का दर्जा हासिल है।

इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स लिमिटेड शेयर परफॉरमेंस

दोस्तों जैसे हमने ऊपर कहा की दोनों कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 5 % की जोरदार तेजी देखने को मिली है। और शुक्रवार को इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी के शेयर ने 143.06 रुपये के लेवल को क्रॉस कर लिया है जबकि राइट्स लिमिटेड कंपनी के शेयर ने 497.55 रुपये के उपले लेवल को आराम से क्रॉस कर लिया है।

एक्सपर्ट दोनों कंपनी के शेयर में बुलिश नज़र आ रहा है। दोनों कंपनी सरकारी PSU कंपनी है तो यहाँ पर आपका पैसा भी सेफ है तो आप इस दोनों कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में रखे ताकि समय समय पर आप दोनों कंपनी के शेयर को ट्रेस कर पाए, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment