Post Office Best Schemes 2024 : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करे ₹10000 निवेश और पाए ₹10 लाख

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Post Office Best Schemes 2024 : दोस्तों, भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए लोगो के पास बहुत सारे ऑप्शन अवेलबल है लेकिन, पसत ऑफिस आजतक का सबसे ट्रस्टेड निवेश माना गया है। और पोस्ट ऑफिस निवेश सिक्योर भी है।

Post Office Best Schemes 2024

Post Office Best Schemes 2024 : पोस्ट ऑफिस के सभी स्कीम्स पर भारत भर के लोगो का प्यार और विश्वास है। आज हम इस लेख में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम्स के बारे में बात करेंगे जिनमे आपको स्कीम में ₹10000 निवेश करने पर ₹10 लाख रूपया मिल सकता है।

दोस्तों, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने पिछले जुलाई और सितम्बर तिमाही में बहुत सारे इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है ताकि भारत के आम नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सके। और इस बदलाव में खासकर 5 साल के जो निवेश स्कीम्स है उनको प्रोहत्साहित करने के लिए अच्छे बदलाव किये गए है।

इस बदलाव के जरिये भारत सरकार ने 30 अंको की संख्या में बदलाव किया है यानि बढ़ोतरी की है। अब आपको पोस्ट ऑफिस में 6.2 फीसदी की जगह 6.5 का इंट्रेस्ट रेट मिलने वाला है। इसके सिवा सरकार ने एक और दो सालो वाली स्कीम्स में भी 10 पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है।

स्कीम में करे ₹10000 निवेश और पाए ₹10 लाख

दोस्तों ये योजना यानि पोस्ट ऑफिस स्कीम्स उन लोगो के लिए है जो अपने पैसे मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते है। इस स्कीम्स में आपको सालाना 6.5 मिलता है लेकिन ये आपको तिमाही में कम्पाउंडिंग करके मिलता है। तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

इस स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपये डिपाजिट कर सकते है और आगे 100 गुणांक में आप ज्यादा पैसे निवेश कर सकते है लेकिन एक बात याद रखे की यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए 5 साल की अवधि का समय दिया जाता है। जो बैंको से अलग हो सकता है। है लेकिन एक ऑप्शन आपके पास बचता है की स्कीम में आप और 5 साल बढ़ा सकता है।

इस स्कीम्स के तहत ₹10000 निवेश करने पर आपको ₹7.10 लाख रुपये मिल सकते है। मानलो अगर आप इस स्कीम के तहत हर महीना ₹10000 निवेश का निवेश 5 साल के लिए करते है तो आपको 5 साल के बाद ₹7.10 लाख मिलेंगे। जहा पर आपकी जमा राशि 6 लाख रूपया है और आपको 1 लाख 10 हज़ार का इंट्रेस्ट मिलता है।

अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी मे पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment