9 शेयर बोनस देने की घोषणा, शेयर की किंमत मात्र ₹103, एक साल में 50% से ज्यादा का दिया है रिटर्न

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (2 votes)

स्टॉकवॉक के प्रिय पाठक, शेयर बाजार में तेजी को चलते इस सोमवार को एक स्माल कैप कंपनी यानि एसएमई कंपनी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिनके चलते कंपनी के शेयर ₹103 अच्छे लेवल पर आ चुके है।

Dhyaani Tile & Marblez Bonus Share News Hindi

Dhyaani Tile & Marblez Bonus Share News Hindi : जी हां दोस्तों, पिछले वीक से भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी देखने मिल रही है। एक्सपर्ट का कहना है की यह तेजी पोलिटिकल स्टेबिलिटी एवं विदेशी शेयर बाजार में अच्छी तेजी के संकेत के कारन देखने को मिल रही है। इस तेजी के चलते शेयर बाजार में एक स्माल कैप कंपनी यानि एसएमई कंपनी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिनके चलते कंपनी के शेयर ₹103 अच्छे लेवल पर आ चुके है।

Dhyaani Tile & Marblez Bonus Share Record Date :

एसएमई कंपनी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की बात करे तो 7 दिसंबर होने वाली है। रिकॉर्ड डेट के दिन जिस किसीभी व्यक्ति के पास एसएमई कंपनी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ के शेयर होंगे उनको 5 शेयर पर 9 बोनस शेयर इशू किये जायेंगे। क्या आपके पास भी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ के शेयर है तो हमें निचे कमेंट में जरूर बताये के इस कंपनी के कितने शेयर आपके पास है।

दोस्तों, इसके अलावा भी कंपनी द्वारा 17 अक्टूबर को अपना नाम ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ से ध्यानी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बदले ने के लिए अनुमति मांगी थी जो अप्रूव होने पर मिल जाएगी।

Dhyaani Tile & Marblez Share Price & Performance :

दोस्तों, जैसे हमने ऊपर आपको बताया की ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अभी ध्यानी टाइल एंड मार्बलेज़ के शेयर की करंट मार्केट प्राइस देखे तो 103.54 के आसपास ट्रेड कर रहा है और कंपनी की मार्केट कैप की बात करे तो मात्र ₹ 15.74 करोड़ की है। कंपनी में काफी कुछ अच्छा नज़र आ रहा है। आने वाले समय में कंपनी अच्छा ग्रो कर सकती है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment