अडानी का यह शेयर बना रॉकेट, खरीदने में लगी होड़, अभी तक 53% बढ़ा शेयर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, अडानी कंपनी के सभी शेयर अभी ट्रेन्ड्स में चल रहे है क्योकि, अडानी के सभी शेयर में अभी रॉकेट जैसी तेजी चल रही है। अडानी ग्रीन (Adani Green) शेयर भी उनमे से एक है।

Adani Green Share Today Raise Up To 19 Percent

Adani Green Share Today Raise Up To 19 Percent : दोस्तों, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयर में काफी बड़ा फॉल देखने को मिला था। मात्र एक दिन के अंदर 20 फीसदी तक अडानी ग्रुप के सभी शेयर गिरे थे तो वही आज के समय अडानी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। उसी बिच अडानी के सभी शेयर काफी ट्रेन्ड्स में चल रहे है उसके साथ साथ अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। अडानी ग्रीन के शेयर में आज 19 की तेजी देखने को मिली है जिनके चलते शेयर ने आज 1604.50 रुपये के लेवल को आराम से क्रॉस कर लिया है। ये तेजी काफी समय बाद देखने को मिल रही है।

अडानी ग्रीन (Adani Green) कंपनी के शेयर की बात करे तो शेयर ने पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। मात्र पिछले 5 दिन में अडानी ग्रीन (Adani Green) कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 53 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है तो वही अडानी ग्रीन (Adani Green) कंपनी की मार्केट कैप अभी रूपया 2,42,120 करोड़ के आसपास चल रही है और ये तेजी कुछ समय से देखने को मिली है।

अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर में तेजी का कारण क्या है ?

दोस्तों, दरअसल कंपनी ने इसके बारे में बताते हुए कहा है की अडानी ग्रीन ने अभी अभी कंपनी ने अंतररास्ट्रीय बैंको के एक संघ के पास से 1.36 अरब यूएस डॉलर जुटाए है और दूसरा कारण अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने लगाए आरोप से कोर्ट द्वारा राहत दिया गया है जिनके कारण अडानी ग्रीन कंपनी के शेयर और बाकि सारे अडानी ग्रुप के शेयर काफी तेजी में चल रहे है। कोर्ट ने हिंडेनबर्ग रिपोर्ट सुनवाई में बताया है की रिपोर्ट को सही नहीं माना जाना चाहिए और सेबी को भी इसके बारे में सबूत के फाइनल रिपोर्ट देने को कहा है।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment