अब बिना क्रेडिट स्कोर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, बस आपको इन नियमो का करना है पालन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

नौकरी करने वालो के लिए क्रेडिट कार्ड लेना एकदम आसान है जबकि, कम क्रेडिट स्कोर या फिर बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगो के लिए क्रेडिट कार्ड लेना बिलकुल आसान नहीं होता। लेकिन आप मात्र ₹2000 के FD पर क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे।

Get Credit Card With No Credit History

Get Credit Card With No Credit Score : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर बताया की अगर आप कोई जॉब करते है तो कोई भी बैंक आपको अच्छा क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है। या तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आपको आसानी से क्रडिट कार्ड मिल सकता है लेकिन, जिन लोगो का क्रेडिट स्कोर खराब है यातो कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है उनको क्रेडिट कार्ड लेने में बड़ी दिक्कत होती है।

हमारे पास इस चीज़ का एक समाधान है, जिसके लिए आप मात्र ₹2000 की FD करवाके क्रेडिट कार्ड अपने नाम करवा सकते है। ये सुविधा हल आपको एक क्रेडिट कार्ड की तरफ से दी जा रही है। ये सुविधा उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जिनका CIBIL स्कोर काफी ख़राब है या अभी कोई हिस्ट्री नहीं बानी है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम है “स्टेप अप क्रेडिट कार्ड

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड क्या है?

दोस्तों, यह भी आम क्रेडिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड ही है जिनका उपयोग आप हर जगह पर पेमेंट करने के लिए कर सकते है। ये कार्ड “एसबीएम बैंक” इंडिया की तरफ से दिया जाता है और काफी सिक्योर भी है। इस क्रेडिट कार्ड में भारत की सबसे बड़ी फाइनेंसियल फर्म “पैसा बाजार” भी भागीदार के रूप में काम करती है।

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड के फायदे

दोस्तों, जैसे हमने कहा की अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं भी है तो भी आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा जिनके लिए आपको सिर्फ ₹2000 की फिक्सड डिपोसिट करवानी होगी।

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड का फायदा यह है की आपको ₹2000 की फिक्स्ड डिपोसिट पर आपको 6.5 फीसदी का गारंटीड रिर्टन सालाना मिलता है। और साथ साथ आपको एक सिक्योर क्रेडिट कार्ड भी मिलता है।

आपको स्टेप अप क्रेडिट कार्ड लेने पर, आपके क्रेडिट स्कोर में बदलाव देखने को मिलेगा क्योकि, क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार आएगा। और आपका सॉरी अच्छा बनेगा।

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड लेने पर अब आपको दूसरे क्रेडिट कार्ड की ऑफर मिल पायेगी साथ साथ आपको बैंक की तरफ से आने वाले लोन ऑफर का भी फायदा मिल पायेगा।

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड पात्रता

यहाँ पर आपको FD करने पर क्रेडिट कार्ड मिलता है लेकिन, याद रहे की ये कार्ड जिनके पास पैसे है उनको मिलेगा। कुछ लोगो को इससे दूर भी किया जाता है जैसेकि –

  • जिनकी उम्र अभी 18 साल से कम है
  • विदेशी नागरिक को यह कार्ड नहीं मिल सकता
  • हिन्दू अविभाजित परिवारों को नहीं मिल सकता
  • कोई थर्ड पार्टी को भी नहीं मिल सकता

अन्य लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment