कंपनी ने ₹2535 करोड़ डिविडेंड का किया ऐलान, शेयर की किंमत मात्र ₹325 है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

स्टॉकवॉक के प्यारे पाठक, अगर आप डिविडेंड देने वाले शेयर में अपने पैसे निवेश करने की रूचि रखते है तो ये लेख आपके लिए है क्योकि, वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Hindustan Zinc Dividend Record Date News

Hindustan Zinc Declared Final Dividend For Financial Year 2023-24 : दोस्तों, अगर आप भी उन लोगो मैं है जिन्हे डिविडेंड देने वाले शेयर में पैसे निवेश करके अच्छी कमाई करने का शौख है तो ये आपके लिए एक बहुत बढ़िया मौका है क्योकि, वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इस बुधवार को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है की मेटल कंपनी इस साल के लिए अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड पे करेगी।

न्यूज़ के मुताबिक 2 रूपया फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी प्रति एक शेयर रूपया 6 डिविडेंड देने जा रही है। इसको परसेंटेज में देखे तो लगभग प्रति शेयर 300 फीसदी का डिविडेंड दिया जायेगा। और डिविडेंड की कुल धन राशि देखि जाये तो लगभग रूपया 2535.25 करोड़ की आसपास है जो बहुत ज्यादा है। क्या आपके पास भी इस मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर है तो हमें कमेंट जरूर करे की आपके पास कितने शेयर है।

Hindustan Zinc Dividend Record Date News :

दोस्तों, कंपनी की बोर्ड मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया है की 14 दिसंबर इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट होगी यानि इस वीक में हिंदुस्तान जिंक कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड शेयर के तौर पर ट्रेड करेंगे। इस साल कंपनी ये चौथी बार होगा जो शेयर एक्स डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगे।

दोस्तों, बात करे कंपनी के मार्केट कैप की तो कंपनी की मार्केट कैप अभी रूपया 1,38,270 करोड़ के आसपास है। कंपनी के शेयर में आपको ज्यादा रिटर्न तो नहीं देखने को मिलेगा लेकिन यदि आप डिविडेंड के शौखिन है तो आपके लिए हिंदुस्तान जिंक कंपनी के शेयर बहुत अच्छे है क्योकि कंपनी हर साल अपने निवेशको मिनिमम चार बार डिविडेंड प्रदान करती है। और कंपनी की शेयर की प्राइस भी अभी मात्र रूपया 325 के आसपास ट्रेड कर रही है।

अन्य लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment