रोज मात्र ₹7 सेव करे, 60000 पूरी जिंदगी भर पेंशन पाए

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Atal Pension Yojana Update : प्यारे भारत वासियो, अगर आपको भी अपने फ्यूचर की तकलीफे सत्ता रही है की आपका भरण पोषण बुढ़ापे में कैसे होगा? जिनके लिए आप अभी निवेश करना चाहते है तो ये स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित होगी।

Atal Pension Yojana Update

Atal Pension Yojana Latest Update : भारत वासियो, क्या आप भी असंगठित क्षेत्र से काम करने वाले है? और आपको अपने भविष्य की चिंता सत्ता रही है की आपका भरण पोषण बुढ़ापे में कैसे होगा? तो भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए एक जबरदस्त पेसिओं स्कीम को लांच किया है जिनके तहत आप भी पेंशन का लाभ ले सकते है, ताकि आपको अपने कपरे समय में एक सहारा मिल सके।

देश वाशियो, अटल पेंशन योजना के तहत पैसा निवेश करने पर आपको 60 साल के बाद हर महीना पेंशन के रूप में पैसे दिए जायेंगे। जिनके लिए अभी से आप हर महीना ₹210 यातो रोजाना ₹7 बचाकर इस स्कीम में अपने पैसे निवेश कर सकते है। जिनके लिए सरकार आपको हर साल ₹60,000 पेंशन के तौर पर देगी। यानि हर महीना आपको ₹5,000 पेंशन मिलेगा।

अटल पेंशन योजना क्या है?

दोस्तों, अगर हम बात करे अटल पेंशन योजना की तो ये योजना साल 2015 में भारत सरकार द्वारा बजट के पेश होने पर लाया गया था। ताकि हमारे देश के जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग है उनके फ्यूचर को सिक्योर किया जा सके। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को खासकर फ्यूचर में फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार खास उनके निवेश पर भार देना चाहती है और उनके फ्यूचर को सिक्योर करना चाहती है।

₹7 के निवेश पर, ₹60,000 पूरी जिंदगी भर पेंशन

जी हा, दोस्तों अगर आप इस योजना के तहत हर महीना ₹210 या फिर रोजाना ₹7 यानि सालाना ₹2520 निवेश करते है तो आपको 60 साल के बाद पेंशन के रूप में मंथली पैसे दिए जायेंगे। अगर आप मंथली इस कैलकुलेट करते है तो आपको हर महीना ₹5000 मिलता है और सालाना के हिसाब से आपको ₹60,000 मिलते है। तो हमारी आपसे एक ही राय है की आप अभी से अपने पैसे इस स्कीम में निवेश करना सुरु करे ताकि आपको फ्यूचर में अच्छा पेंशन मिल सके।

अन्य लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment