दोस्तों, आये समय कोई ना कोई बड़ा प्लेयर किसी कंपनी में निवेश करता है तो कंपनी के शेयर का दाम एकदम से बढ़ने लगता है। तो इस कंपनी में भी ऐसे देखने को मिल रहा है।
जी हा दोस्तों, इस समय सबसे बड़ी खबर आ रही है की इंडियन शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने प्रकाश इंडस्ट्रीज ने लगभग 1% से ज्यादा की हिस्सेदारी अभी अभी खरीदी है जिनकी वजह से कंपनी के शेयर में अभी तक 220% से ज्यादा की तेजी इस कंपनी के शेयर में देखने को मिल रही है। जिस कारण अभी प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर काफी चर्चा में दिख रहे है।
दोस्तों, प्रकाश इंडस्ट्रीज के बिज़नेस की बात करे तो इस समय ये कंपनी स्टील और पावर जनरेशन सेक्टर में काम कर रही है और कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से काफी तेजी देखने को मिल रही है। और इस समय जैसे हमने ऊपर कहा की डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने कुछ शेयर की खरीददारी की है जिनके चलते इस समय शेयर में काफी तेजी दिखी है और शेयर अभी 170 रुपये के उपले लेवल पर पहुंच चुके है।
डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल की प्रकाश इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी
दोस्तों, इस समय यानि साल 2023 की बात करे तो मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी की 1.4 % की हिस्सेदारी है यानि कंपनी के 25 लाख शेयर है तो वही हम डॉली खन्ना की बात करे तो प्रकाश इंडस्ट्रीज के कुल 1 % शेयर है यानि कंपनी के 17.98 लाख शेयर अवेलेबल शेयर है। और इस खरीददारी के बात प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है।
कंपनी के ज्यादा बिज़नेस की बात करे तो अभी कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाती है जहा पर कंपनी अपना पाइप, टूब और स्टील रोड मनुक्चर करती है, मतलब की कंपनी के आगे जाने के और फ्यूचर में ग्रो होने के काफी चांसेस है तो आप इस कंपनी के शेयर को कंसीडर कर सकते है।
प्रकश इंडस्ट्रीज के शेयर का परफॉरमेंस
दोस्तों, बात करे प्रकाश इंडस्ट्रीज के परफॉरमेंस की तो कंपनी के शेयर अभी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। कंपनी का मार्केट कैप अभी ₹ 3102.59 करोड़ के आसपास है और कंपनी के शेयर ने अपना 52 वीक हाई लेवल ₹ 164.85 पर बनाया है जबकि कंपनी के शेयर का 52 वीक लौ लेवल ₹ 47.50 के आसपास है। तो आप इस कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में जरूर ऐड करे, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े
- OYO, टाटा ग्रुप के साथ 28 से ज्यादा कंपनी के आ रहे है आईपीओ
- ₹143 के पार जायेगा शेयर का दाम, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा है कंपनी, देखे एक्सपर्ट की राय
- मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न
- अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली
- मात्र ₹100 का शेयर, कंपनी देने जा रही है 15 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट हुआ फिक्स
- वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम
- झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी
- मात्र ₹61 का डिफेन्स सेक्टर का शेयर आई गुड न्यूज़, शेयर खरीदने में मची होड़
- JIO को विदेश से मिला ₹16,600 करोड़ का लोन, देखे JIO का अगला प्लान
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।