इन दो बुल्स ने ख़रीदे इस कंपनी के लाखो शेयर, शेयर में राकेट जैसी तेजी 220% बढे मात्र 6 महीने में

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, आये समय कोई ना कोई बड़ा प्लेयर किसी कंपनी में निवेश करता है तो कंपनी के शेयर का दाम एकदम से बढ़ने लगता है। तो इस कंपनी में भी ऐसे देखने को मिल रहा है।

prakash-industries-latest-share-news-hindi

जी हा दोस्तों, इस समय सबसे बड़ी खबर आ रही है की इंडियन शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने प्रकाश इंडस्ट्रीज ने लगभग 1% से ज्यादा की हिस्सेदारी अभी अभी खरीदी है जिनकी वजह से कंपनी के शेयर में अभी तक 220% से ज्यादा की तेजी इस कंपनी के शेयर में देखने को मिल रही है। जिस कारण अभी प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर काफी चर्चा में दिख रहे है।

दोस्तों, प्रकाश इंडस्ट्रीज के बिज़नेस की बात करे तो इस समय ये कंपनी स्टील और पावर जनरेशन सेक्टर में काम कर रही है और कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से काफी तेजी देखने को मिल रही है। और इस समय जैसे हमने ऊपर कहा की डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने कुछ शेयर की खरीददारी की है जिनके चलते इस समय शेयर में काफी तेजी दिखी है और शेयर अभी 170 रुपये के उपले लेवल पर पहुंच चुके है।

डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल की प्रकाश इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी

दोस्तों, इस समय यानि साल 2023 की बात करे तो मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी की 1.4 % की हिस्सेदारी है यानि कंपनी के 25 लाख शेयर है तो वही हम डॉली खन्ना की बात करे तो प्रकाश इंडस्ट्रीज के कुल 1 % शेयर है यानि कंपनी के 17.98 लाख शेयर अवेलेबल शेयर है। और इस खरीददारी के बात प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है।

कंपनी के ज्यादा बिज़नेस की बात करे तो अभी कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाती है जहा पर कंपनी अपना पाइप, टूब और स्टील रोड मनुक्चर करती है, मतलब की कंपनी के आगे जाने के और फ्यूचर में ग्रो होने के काफी चांसेस है तो आप इस कंपनी के शेयर को कंसीडर कर सकते है।

प्रकश इंडस्ट्रीज के शेयर का परफॉरमेंस

दोस्तों, बात करे प्रकाश इंडस्ट्रीज के परफॉरमेंस की तो कंपनी के शेयर अभी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। कंपनी का मार्केट कैप अभी ₹ 3102.59 करोड़ के आसपास है और कंपनी के शेयर ने अपना 52 वीक हाई लेवल ₹ 164.85 पर बनाया है जबकि कंपनी के शेयर का 52 वीक लौ लेवल ₹ 47.50 के आसपास है। तो आप इस कंपनी के शेयर को अपने वाच लिस्ट में जरूर ऐड करे, धन्यवाद।

अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment