Mutual Funds और बैंक एफडी कहा मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? निवेश करने से पहले देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (4 votes)

नमस्कार निवेशकों, आजकल पैसो को निवेश करना और उन निवेश पर अच्छा रिटर्न कमाना काफी कठिन काम है। इसलिए हर एक नए निवेशक के मन में ये सवाल जरूर होता है की (Which investment is good mutual fund or bank FD) निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फंड और बैंक एफडी में कौनसा निवेश बहेतर है? और कहा पर हमें सबसे अच्छा रिटर्न मिल पायेगा।

Which investment is good mutual fund or bank FD

Mutual Fund & Bank FD Investment : दोस्तों, वैसे देखा जाये तो निवेश करना हमारी लाइफ में बहुत अनिवार्य है क्योकि, ये निवेश किये हुए पैसे आपको किसी अनचाही मुसीबत में काम आ सकते है। अन्यथा आपको बुढ़ापे में जरूर मददरूप होते है इसलिए हमें जल्द से जल्द निवेश स्टार्ट कर देना चाहिए ताकि हम अपने लिए कुछ सालो बाद एक अच्छा फंड तैयार कर सके।

आजकल निगववेश के लिए काफी सारे ऑप्शन अवेलबल है आप कही पर भी निवेश कर सकते है लेकिन निवेश के लिये सबसे फेमस ऑप्शन की बात करे तो म्यूच्यूअल फंड और बैंक एफडी है। अगर आप म्यूच्यूअल फंड या फिर बैंक एफडी में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये जानना जरुरी है की किस स्कीम में हमें सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा और साथ ये भी जानना जरुरु है की सबसे सेफ निवेश कौनसा है। तो दोस्तों इस लेख में हम म्यूच्यूअल फंड के फायदे और बैंक एफडी के फायदे के बारे में निचे देखेंगे।

बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट निवेश के क्या फायदे है?

देखिये हर निवेश का कोई न कोई फायदा होता है तो बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट के भी बहुत सारे फायदे है जिनमे से कुछ फायदे हमने निचे मेंशन किये है आप इसे जरूर कंसीडर करे।

  • बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट में आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
  • आप निवेश का समय ख़तम होने पर पूरा पैसा एक साथ विथड्रो कर पाते है।
  • आप अपने निवेश की एफडी को एक ब्रांच से दूसरी ब्राँच (सैम बैंक) में ट्रांसफर करवा सकते है।
  • ये निवेश बिलकुल सेफ है।

म्यूच्यूअल फंड में निवेश के क्या फायदे है?

दोस्तों अगर हम बात करे 2023 के नजरिये से तो अभी निवेश का सबसे बड़ा और फेमस कोई ऑप्शन है तो वो है म्यूच्यूअल फंड। क्योकि आज निवेश की बात आती है तो छोटे बच्चे से लेकर एक बूढ़े आदमी तक हर कोई म्यूच्यूअल फंड से वाकिफ है तो आपके लिए म्यूच्यूअल फंड आज निवेश करने के लिए एक बहेतर ऑप्शन हो सकता है।

म्यूच्यूअल फंड के कुछ नुकशान है तो इनके बहुत सारे फायदे भी है तो निचे हमने म्यूच्यूअल फंड के फायदे के बारे में बताया है। जिसे आप निवेश करते समय जरूर देख सकते है।

  • म्यूच्यूअल फंड स्कीम खासकर जरूरियात के हिसाब से डिज़ाइन किये जाते है, आपको निवेश के बहुत सारे ऑप्शन मुहैया करवाए जाते है।
  • म्यूच्यूअल फंड में आपने निवेश किये हुए पैसो को अलग अलग जगह निवेश किये जाते है तो एकदम से आपको नुकशान या लाभ होने की कोई गुंजाइस नहीं है।
  • म्यूच्यूअल फंड में आपको पैसे निवेश में सुविधा मिलती है जैसे की, आप हर महीना थोड़ा थोड़ा SIP के जरिये निवेश कर सकते है यातो आप एक साथ Lumpsum निवेश भी कर सकते है।
  • म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना आसान है क्योकि सिम्प्ल आप अपने फ़ोन से भी निवेश कर सकते है।
  • सबसे बड़ी बात म्यूच्यूअल फंड में आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है पर आप इस बात को नज़र अंदाज नहीं कर सकते की इसमें रिस्क भी उतना ही है।

तो दोस्तों जैसे हमने ऊपर की निवेश के लिए अभी दो निवेश ऑप्शन सबसे ज्यादा चलते है एक म्यूच्यूअल फंड और दूसरा बंद फिक्स्ड डिपॉज़िट। मेरे ख्याल से दोनों निवेश के ऑप्शन अपने अपने जगह पर बेस्ट है क्योकि निवेश सबके लिए एक अलग सोच है। किसीको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो किसीको सेफ निवेश करना है फिर चाहे रिटर्न थोड़ा कम मिले। तो मेरे हिसाब से सब अपनी जगह सही निवेश है। आप को क्या अच्छा लगता है कमेंट जरूर करे।

इस न्यूज़ को अवश्य पढ़े :



डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment