निवेशकों, अगर आपके पोर्टफोलियो में होते ये 5 शेयर तो महज 1 साल में आप बन जाते लखपती, इन शेयर ने दिया है 5 गुना से ज्यादा का Multibagger Return. रेलवे, डिफेंस, स्टील और केमिकल सेक्टर के इन शेयर ने दिया है 411% से ज्यादा का रिटर्न।
जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे है रेलवे, डिफेंस, स्टील और केमिकल सेक्टर के कुछ खास स्टॉक्स जिन्हो ने मात्र एक साल में अपने निवेशकों मालामाल कर दिया है। इन शेयरो ने 411% से ज्यादा का यानि निवेशकों के पैसे उनके निवेश के पैसो का 5 गुना कर दिया है और निवेशक काफी खुश है। उन शेयर की बात करे तो उसमे डिफेन्स सेक्टर के 2 शेयर शामिल है जबकि रेलवे, स्टील और केमिकल सेक्टर के एक एक शेयर शामिल है।
मजगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
दोस्तों, मजगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एक डिफेन्स सेक्टर की कंपनी है, मजगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। इस शेयर प्राइस की बात करे तो मजगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर एक साल पहले मात्र 428.50 के आसपास ट्रेड कर रहे थे वो शेयर आज यानि सितम्बर 2023 में 2219 के लेवल को क्रॉस कर चूका है जो 411% से ज्यादा का रिटर्न है। और कही डिफेन्स सेक्टर के शेयर तेजी देखने को मिली है। अब और सेक्टर को देखे तो –
रेल विकास निगम (RVNL) 378 फीसदी बढ़ा
प्रिय निवेशक रेल विकास निगम लिमिटेड यानि (RVNL) एक रेलवे सेक्टर की जानीमानी कंपनी है, इस कंपनी का शेयर एक साल पहले चिलर के दाम पर मिल रहा था और आज एक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट में शामिल हो चूका है। एक साल पहले रेल विकास निगम (RVNL) का शेयर महज 34 के आसपास ट्रेड कर रहा था वही शेयर आज सितम्बर 2023 में 165.50 ले लेवल के पार चला गया है इस शेयर ने महज एक साल में अपने निवेशकों को 378 फीसदी का रिटर्न दिया है।
रेलवे सेक्टर का एक और शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामियाब रहा है वो शेयर है इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (IRFC). दोस्तों इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन का शेयर एक साल पहले 23 के आसपास ट्रेड कर रहा तो वो आज सितंबर 2023 में 77.40 के लेवल को क्रॉस कर पाने में कामियाब रहा है।
स्टील सेक्टर के शेयर ने लगाई छलांग
हम बात कर रहे स्टील सेक्टर की जाबाज़ कंपनी जिंदाल स्टील के बारे में अच्छा रिटर्न देने में जिंदाल स्टील भी इस रेस में आगे है। जिंदाल स्टील का शेयर एक साल पहले सितंबर 2022 में 132 के आसपास ट्रेड कर रहा था और वही जिन्दल शेयर आज 492 के लेवल को पार कर चूका है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 271 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को बनाकर दिया है।
इस लिस्ट में केमिकल सेक्टर भी कहा पीछे छूटने वाला था। केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Fertilizers And Chemical Travancore Ltd ने भी बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर एक साल पूर्व 124 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहा से 308 फीसदी के हिसाब से बढ़ा और 518 के लेवल को क्रॉस किया है। इन सभी शेयर में निवेश करने वाले निवेशक आज एक अच्छा रिटर्न कमा रहे है।
अन्य शेयर मार्केट लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में
- कंपनी 1 शेयर के बदले दे रही है ₹33 का डिविडेंड वह भी सरकारी, रिकॉर्ड डेट की जाहेर
- इन 5 बेस्ट शेयरो में बनेगा तगता रुपिया, शेयरखान ने दी है Buying की सलाह
- विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस धांसू शेयर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% बढ़ा
- 1 शेयर पर Rs 325 का डिविडेंड हुआ ऐलान, कंपनी भी बिलकुल कर्जा मुक्त
- कंपनी को मिला वंदे भारत ट्रैन का आर्डर, ₹30 से भागा शेयर अब है ₹500 के पार
- अब शेयर बेचते ही मिल जायेंगे पैसे, नहीं देखनी होगी राह SEBI के नियम में हुआ बदलाव
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।