दोस्तों, गैस सेक्टर की छोटी सी कंपनी बीसीएल को हाल ही मैं एथेनॉल सप्लाई करने का ₹561 करोड़ का ऑर्डर मिला है जिनके चलते कंपनी के शेयर ने सोमवार को 10 फीसदी तेजी के साथ अपना नया 52 Week हाई लेवल बनाया है।
BCL Industries Ethanol Deal News Hindi : दोस्तों, एक न्यूज़ के हवाले से अभी अभी पता चला है की गैस सेक्टर में काम करने वाली एक छोटी सी कंपनी बीसीएल इंडस्ट्रीज को ₹561 करोड़ रुपये का आयल मार्केटिंग कंपनीयो को इथेनॉल सप्लाई करने का बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है। जिन न्यूज़ के चलते कंपनी के शेयर इस सोमवार को काफी तेजी देखने को मिली थी और कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इस तेजी को चलते कंपनी के शेयर ने अपना नया 52 Week हाई लेवल बनाया है। यानि कंपनी के शेयर ने 60.25 रुपये का हाई लेवल लगाया था।
क्या है ₹561 करोड़ की इथेनॉल डील?
दोस्तों, इस डील के मुताबिल भारत में काम करने वाली बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनीया बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) से ₹561 करोड़ का यानि 8.20 लाख लीटर एथेनॉल की खरीददारी करेगी और ये एथेनॉल बीसीएल इंडस्ट्रीज, बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनीयो को सप्लाई करेगी और इस डील में बीसीएल इंडस्ट्रीज को उनकी साथी कंपनी स्वच्छ डिस्लिवरी कंपनी ने टेंडर के लिया मदद की थी। जिनके मुताबिक कंपनी नवंबर 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक 8.20 लाख लीटर एथेनॉल कंपनी सप्लाई करेगी।
BCL Industries Share Price & Performance
दोस्तों, वैसे देखा जाये तो कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालो में अच्छा परफॉर्म किया है जिनके चलते कंपनी में पिछले कुछ सालो में अच्छा निवेश भी हुआ है। BCL Industries की मार्केट कैप मात्र ₹ 1,514.23 करोड़ की है। कंपनी के 52 Week हाई लेवल की बात करे तो सोमवार को कंपनी के शेयर ने अपना नया हाई 60.25 रुपये बनाया है जबकि का 52 Week लौ 28.54 रुपये के आसपास है।
BCL Industries के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 52 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है तो वही पिछले पांच सालो में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 386 फीसदी का छपरफाड रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों को मालामाल किया है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- इन ब्रोकिंग शेयर पर नज़र है मार्केट गुरु अनिल सिंधवी की, देखे कौनसा शेयर बनेगा रॉकेट
- इन दो कंपनीयो को भारत सरकार ने दी बड़ी सौगाद, शेयर बने रॉकेट
- मारुती अपनी ही पैरेंट कंपनी को देने जा रही है शेयर, देखे पूरी डील
- शेयर मार्केट में पोरिंजू बने स्मॉल कैप किंग बुल, इस स्मॉल कैप कंपनी के ख़रीदे 6 लाख शेयर
- इन दो बुल्स ने ख़रीदे इस कंपनी के लाखो शेयर, शेयर में राकेट जैसी तेजी 220% बढे
- OYO, टाटा ग्रुप के साथ 28 से ज्यादा कंपनी के आ रहे है आईपीओ
- ₹143 के पार जायेगा शेयर का दाम, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा है कंपनी, देखे एक्सपर्ट की राय
- मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न
- अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।