दोस्तों, अगर हम शेयर मार्केट को अच्छे से देखे तो अब झुनझुनवाला के बाद पोरिंजू वेलियाथ अब स्मॉल कैप किंग के नाम से मशहूर हो रहे है क्योकि, इस समय पोरिंजू वेलियाथ ने सिंगर इंडिया के 6.25 लाख से ज्यादा शेयरो की खरीददारी की है।
Porinju veliyath buys more than 6 lakh singer india share : दोस्तों, अभी अभी एक खबर के अनुसार झुनझुनवाला के बाद अब शेयर मार्केट में एक नए स्मॉल कैप किंग बुल की एंट्री हुयी है जिनका नाम है पोरिंजू वेलियाथ। एक खबर के अनुसार पोरिंजू वेलियाथ ने सिंगर इंडिया कंपनी के 6.25 लाख से ज्यादा शेयरो की खरीददारी की है। और सिंगर इंडिया के में 1.02 % की हिस्सेदारी पोरिंजू वेलियाथ ने ख़रीदली है, वही रेखा झुनझुनवाला के पास सिंगर इंडिया के 42.50 लाख शेयर है।
दोस्तों, सिंगर इंडिया कंपनी की बात करे तो कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से काफी तेजी में दिख रहे है। इस शेयर में तेजी की वजह इ तो रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी है तो दूसरी तरफ अब नए स्मॉल कैप किंग बुल पोरिंजू वेलियाथ ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी के शेयर में पिछले गुरुवार को 10 % की हुनहार तेजी देखने को मिली थी जिनके चलते शेयर ने 113 रुपये के लेवल को क्रॉस कर लिया था।
मात्र 6 महीने में 52% से ज्यादा की तेजी
दोस्तों, सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयर में देखे तो पिछले मात्र 6 महीने में कंपनी के शेयर में 52 % से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सिंगर इंडिया के शेयर अप्रैल 2023 में महज 74 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे और आज अक्टूबर 2023 में इस कंपनी के शेयर ने 113 रुपये का लेवल क्रॉस कर लिया है यानि कंपनी के शेयर में मात्र 6 महीने में इस कंपनी के शेयर में 52 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
सिंगर इंडिया कंपनी की मार्केट कैप देखे तो ₹ 693.44 करोड़ के आसपास है तो वही कंपनी के शेयर ने अपना 52 वीक हाई लेवल ₹ 114.15 के आसपास बनाया है तो अपना 52 वीक लौ लेवल ₹ 57.91 रुपये के आसपास बनाया है। कंपनी के फंडामेंटल काफी स्ट्रांग नज़र आ रहे है।
एक्सपर्ट का कहना है की कंपनी टोटली डेब्ट फ्री है और कंपनी पिछले एक साल से बहुत अच्छा परफॉर्म भी कर रही है यानि आने वाले समय में कंपनी अच्छा परफॉर्म कर सकती है। तो आप इस शेयर को अपने वाच लिस्ट में रख सकते है ताकि आप कंपनी के शेयर को समय समय ट्रेस कर सके, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट शेयर बाजार न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- इन दो बुल्स ने ख़रीदे इस कंपनी के लाखो शेयर, शेयर में राकेट जैसी तेजी 220% बढे
- OYO, टाटा ग्रुप के साथ 28 से ज्यादा कंपनी के आ रहे है आईपीओ
- ₹143 के पार जायेगा शेयर का दाम, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा है कंपनी, देखे एक्सपर्ट की राय
- मल्टीबैगर कंपनी ने 4 बोनस शेयर की घोषणा, दिया 64000% से ज्यादा का रिटर्न
- अंबानी साहब ने खेला बड़ा दांव, यूके की पूरी कंपनी खरीदली
- मात्र ₹100 का शेयर, कंपनी देने जा रही है 15 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट हुआ फिक्स
- वेदांता में और एक गुड न्यूज़, वेदांता ने उठाया एक बड़ा कदम, कर्जा करने जा रही है कम
- झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर बने रॉकेट, शेयर खरीदने में मची हड़बड़ी
- मात्र ₹61 का डिफेन्स सेक्टर का शेयर आई गुड न्यूज़, शेयर खरीदने में मची होड़
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।