Toyam Sports Ltd T20 Cricket Deal News : दोस्तों Toyam Sports Ltd को गल्फ देशो में क्रिकेट के 20 फॉर्मेट को आयोजित करने का आर्डर मिला है, ताकि पच्छिम एशिया और गल्फ देशो में क्रिकेट को प्रमोट किया जा सके।
Toyam Sports Latest Stock News Hindi : जी हा दोस्तों, तोयम स्पोर्ट्स को फ़िलहाल गल्फ देशो में 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का आर्डर दिया गया है ताकि क्रिकेट को पच्छिम एशियाई देशो और खासकर गल्फ के देशो में क्रिकेट को सबसे ज्यादा प्रमोट किया जा सके। इस न्यूज़ को लेकर तोयम स्पोर्ट्स के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है।
तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड के बारे में जानकारी :
दोस्तों, तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड की शुरुआत साल 25 जनवरी 1985 को की गई थी। ये कंपनी आम तौर पर स्पोर्ट्स को प्रमोट करती है और वैसे भी देखा जाये तो पुरे भारतीय शेयर बाज़ार में एकलौती कंपनी है जो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में अपना बिज़नेस करती है। इस आर्डर से पहले कंपनी के शेयर काफी लौ वैल्यू पर ट्रेड कर रहे थे।
तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड को क्या डील मिली है?
दोस्तों, स्पोर्ट्स सेक्टर से जुडी तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड ने हाल ही में एक डील की, यानि तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड दुनिया के बहुत सारे देशो में क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु उस पर्टिकुलर देश की किसी कंपनी के साथ डील करता है जिनके चलते तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचित किया है की उसने गल्फ की एक जानीमानी कंपनी पेसिफिक स्टार स्पोर्ट्स के जरिए उसने एसएमडब्ल्यू ग्लोबल से एक डील किया है। इस डील के चलते स्काइफेयर गल्फ T20 चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है।
दोस्तों, क़तर ने पिछले साल फीफा फुटबॉल को होस्ट किया था, उसके चलते जब दुनिया में क्रिकेट की चाहना बढ़ती जा रही है तो कतर भी अपने आप को पीछे नहीं देखना चाहता इसलिए इस साल कतर Skyfair गल्फ T20 का आयोजन करना चाहता है ऐसे में अब कतर क्रिकेट एसोसिएशन को एक प्रोफेशनल की जरुरत है उनके चलते तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड को इस आयोजन को करने की डील दे गई है।
तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड का परफॉरमेंस कैसा रहा
दोस्तों अभी तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड का शेयर प्राइस ₹8.88 के आसपास ट्रेड कर रहा है। तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड के परफॉरमेंस की बात करे तो तोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड ने अपना 52 Week High लेवल ₹ 20.33 का बनाया है और इसके 52 Week Low लेवल की बात करे तो शेयर ने ₹ 8.44 बनाया है। अभी इस शेयर की प्राइस 52 Week Low के आसपास ट्रेड कर रही है, तो आपको ये शेयर कम दाम में मिल रहा है और इस डील के चलते शेयर के प्राइस और आगे जाने की सम्भावना है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
- निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में
- कंपनी 1 शेयर के बदले दे रही है ₹33 का डिविडेंड वह भी सरकारी, रिकॉर्ड डेट की जाहेर
- इन 5 बेस्ट शेयरो में बनेगा तगता रुपिया, शेयरखान ने दी है Buying की सलाह
- विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस धांसू शेयर ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 31% बढ़ा
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।