Canara Bank Personal Loan 2024 : दोस्तों इस समय की बात करे तो हर किसीको लॉन या पैसो की जरुरत होती है ऐसे में ज्यादातर बैंक आपको बिना कोई आय और ख़राब सिबिल स्कोर पर लॉन प्रदान नहीं करता है। लेकिन इस लेख में हम देखने वाले है ख़राब सिबिल स्कोर और नो इनकम पर ₹50000 तक का पर्सनल लोन कैसे आसानी से मिल सकता है।
Canara Bank Personal Loan 2024 : दोस्तों जैसे हमने ऊपर कहा की इस समय में सबको पैसे की जरुरत है लेकिन हर बैंक आपको आसानी से किसीभी प्रकार लॉन आसानी से प्रदान नहीं करता ऐसे में अगर ख़राब सिबिल स्कोर और नो इनकम पर कोई पर्सनल लॉन मिल जाये तो आपके लिए कितना अच्छा होगा।
तो दोस्तों, ऐसा एक सरकारी बैंक है जो आपको बिना सिबिल स्कोर और नो इनकम पर ₹50,000 तक का पर्सनल लॉन प्रदान करता है। जिनका नाम है कैनरा बैंक पर्सनल लॉन 2024. तो इस लेख में हम देखने वाले है की आपको इस लोन को लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? कितना समय लगेगा पर्सनल लोन लेने में? और कैनरा बैंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? तो इस लेख के अंत तक बने रहिये ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके।
Canara Bank Personal Loan 2024
दोस्तों, Canara Bank Personal Loan 2024 उन लोगो के लिए भी सरकार ने अवेलबल करवाया है जिनका कोई बिज़नेस या इनकम नहीं है और साथ साथ जिनका सिबिल सॉरी भी अच्छा नहीं है। तो हर कोई व्यक्ति इस लॉन का लाभ ले सकते है। आइये निचे इस लोन के लिए पात्रता, उम्र, डॉक्यूमेंट, ब्याज दर, प्रक्रिया और जानकारी प्राप्त करते है।
दोस्तों, वैसे कैनरा बैंक अपने कस्टमर को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लॉन ऑफर प्रदान करता है। जो आपको 7 साल की बड़ी अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। जिनका ब्याज दर भी काफी साधारण होता है यानि आपको मात्र 10.95 फीसदी वार्षिक मिल सकता है। लेकिन यह पर्सनल लोन कुछ अलग है तो इसके लिए शर्ते और योग्यता भी अलग अलग होती है।
योग्यता और शर्तें
प्रिय ग्राहक, अगर आप Canara Bank Personal Loan 2024 लेना चाहते है तो इस लोन के लिए बैंक की तरफ से कुछ खास शर्ते और योग्यता राखी गई है। अगर आप इस शर्ते और योग्यता की पूर्ण करते है तो आपको भी केनरा बैंक पर्सनल लोन आसानी से मिल जायेगा। कुछ शर्ते और योग्यता निम्न लिखित हो सकती है।
- सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए यानि आप इंडियन सिटिज़न होने चाहिए तभी आपको यह लोन प्रदान किया जायेगा।
- दूसरा सबसे इम्पोर्टेन्ट की आपकी आयु 26 और 59 साल के बिच में होनी चाहिए यानिकि अगर आपकी साल 26 साल से कम और 59 साल से ज्यादा है तो आप केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल नहीं है।
- तीसरी सबसे महत्पूर्ण बात की आपके पास कोई अच्छा इनकम सोर्स होना चाहिए, इनकम कम है तो भी चल जायेगा लेकिन आपकी स्टेबल इनकम होनी जरुरी है।
- यहाँ पर आपको सिबिल स्कोर में छूटछाट मिलती है, यानि अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तोभी आपको लोन मिल सकता है।
दस्तावेज (Documents)
दोस्तों, अगर हम बात करे Canara Bank Personal Loan Documents की तो बैंक की तरफ से इस लोन के लिए कुछ खास डॉक्यूमेंट की लिस्ट तैयार की गई है जो आपके पास होने जरुरी है।
कैनरा बैंक पर्सनल लॉन डॉक्यूमेंट लिस्ट –
- आधार कार्ड (आवेदनकर्ता का)
- पैनकार्ड (आवेदनकर्ता का)
- एड्रेस प्रूफ (कोई भी)
- ईमेल आईडी
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर (एक्टिव)
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 माह का)
आवेदन प्रक्रिया
दोस्तों, कैनरा बैंक पर्सनल लॉन आवेदन प्रक्रिया एकदम सरल है।
- स्टेप-1 : आपको सबसे अपने स्मार्टफोन में Canara AI1 – Mobile Banking App ऍप को प्ले स्टोर में जाकर इस्टॉल कर लेना है।
- स्टेप-2 : उसके बाद सिम्पली आपको अपने फ़ोन नंबर से लोग इन (Login) कर लेना है।
- स्टेप-3 : आप लोन के लिए अप्लाई करने वाले है तो आपको सबसे पहले लोन सेक्शन में चले जाना है।
- स्टेप-4 : अब लोन सेक्शन में आपको ₹50,000 या फिर ₹85,000 का एक लोन दिखेगा (दोनों एक ही है) उस पर क्लिक करना है।
- स्टेप-5 : अब आपके सामने कैनरा बैंक पर्सनल लोन का एक आवेदन फॉर्म खुलके सामने आ जायेगा। उसमे मांगी गई सारी डिटेल आपको भरनी है।
- स्टेप-6 : अब आपको उसमे मांगे गए सारे डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना है और सबमिट पर क्लिक करना है। आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
- स्टेप-7 : अगर आप Canara Bank Personal Loan 2024 के लिए एलिजिबल है तो आपको कुछ ही समय में आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं मिलते है तो आप ऐसे में कस्टमर केयर से भी बात कर पाएंगे जहा पर उनका कांटेक्ट नंबर भी आपको प्रदान किया जायेगा।
Canara Bank Personal Loan Interest Rate
दोस्तों, Canara Bank Personal Loan Interest Rate की बात करे तो यहाँ पर सभी बैंको से कम ब्याज दर देखने को मिल सकता है। जो निम्न लिखित हो सकता है।
- Canara Bank Personal Loan Interest Rate : 11.75% से 16.25% प्रतिवर्ष
यह ब्याज दर आपके कुल लोन अमाउंट और कितनी क़िस्त की गई है उनके पर निर्भर करता है तो यहाँ से कुछ अलग ब्याज दर भी हो सकता है तो आप इसे एक बार चेक जरूर करे।
अन्य लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- रोज मात्र ₹7 सेव करे, 60000 पूरी जिंदगी भर पेंशन पाए
- अब बिना क्रेडिट स्कोर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, बस आपको इन नियमो का करना है पालन
- एक्सपर्ट ने कहा इन 4 शेयर में आज होगी तगड़ी कमाई, चौथा शेयर है एक्सपर्ट का फेवरेट
- कंपनी ने ₹2535 करोड़ डिविडेंड का किया ऐलान, शेयर की किंमत मात्र ₹325 है
- अडानी का यह शेयर बना रॉकेट, खरीदने में लगी होड़, अभी तक 53% बढ़ा शेयर
- मात्र 6 महीने में 100% रिटर्न देने वाली कंपनी अब देने जा रही है 2 बोनस शेयर, पैसे कमाने का मौका
- इंडियन रेलवे द्वारा इस कंपनी को ₹150 करोड़ का दिया गया वर्क ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट
- Kisan Credit Card Interest Rate 2024
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।