PSU Stocks Cross 52 Week High Level News : दोस्तों, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और ओएनजीसी जैसे शेयर ने अपने 52 Week High लेवल को क्रॉस कर लिया है और काफी तेजी दिखा रहे है।
Best PSU Stock 52 Week High News : जी हा दोस्तों, अभी अभी पंजाब नेशनल बैंक जैसे 10 से ज्यादा सरकारी PSU कंपनी अपने 52 Week High लेवल पर ट्रेड कर रहे है और इन शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। जिनके चलते ब्रोकरेज फर्म भी इन शेयरो में अच्छी कमाई की आशंका जाता रही है। दोस्तों निचे हमने कुछ शेयर की लिस्ट आपको दिखाई है जिन शेयर में अभी तेजी और बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda)
दोस्तों इस लिस्ट में हमारा सबसे पहला शेयर है बैंक ऑफ़ बड़ौदा, इस कंपनी या बैंक के शेयर की बात करे तो अभी इस शेयर का प्राइस 210.75 रूपया के आसपास चल रहा है। जबकि इस शेयर ने पिछले एक महीने 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर ने अपना नया 52 Week High लेवल ₹ 213.20 का बना लिया है।
कैनरा बैंक (Canara Bank)
दोस्तों इस सूचि में हमारा दूसरा सबसे अच्छा PSU स्टॉक्स है कैनरा बैंक (Canara Bank), और कैनरा बैंक का करंट शेयर प्राइस देखे तो 365.95 रूपया के आसपास चल रहा है। कैनरा बैंक के शेयर में काफी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और अपने नए 52 Week High लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
प्यारे, निवेशक हम जिसकी बात कर रहे है उस लिस्ट में हमारे तीसरे स्थान पर है इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) का शेयर है। दोस्तों इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर की बात करे तो ये शेयर अभी 38.75 रुपये के आसपास चल रही है और इस शेयर ने पिछले एक महीने में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
आईटीआई (ITI)
दोस्तों, आईटीआई (ITI) के शेयर इन लिस्ट के शेयर में से सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। आईटीआई (ITI) का शेयर अभी 197.90 रुपये के आसपास ट्रेड कर रह है। इस शेयर ने मात्र एक महीने में अपने निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। और आईटीआई (ITI) के शेयर ने अपना नया 52 Week High लेवल भी बनाया है तो आप इस शेयर को जरूर कंसीडर करे।
एनएमडीसी स्टॉक (NMDC)
निवेशकों, इस लिस्ट में और एक PSU स्टॉक्स है जिनका नाम है एनएमडीसी स्टॉक (NMDC), इस शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। और शेयर ने अपना नया 52 week high बनाया है, इसके अलावा एनएचपीसी (NHPC), ओएनजीसी (ONGC) और बैंक ऑफ इंडिया जैसे PSU शेयर ने अपना नया 52 Week High लेवल बनाया है और उन पर ट्रेड कर रहे है तो आप एक बार इन शेयर को जरूर देखे, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्किट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
- निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में
- कंपनी 1 शेयर के बदले दे रही है ₹33 का डिविडेंड वह भी सरकारी, रिकॉर्ड डेट की जाहेर
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।