Shradha Industries Stock Split Record Date News : दोस्तों, फ़िलहाल में श्रद्धा इंडस्ट्रीज की तरफ से स्टॉक स्प्लिट की न्यूज़ आयी है, कंपनी ने बताया की शेयर को 2 हिस्सों में बाट दिया जायेगा जिनकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर 2023 यानि कल की है।
Shradha Industries Stock Record Date : दोस्तों, अभी निवेशकों द्वारा जिस स्टॉक को वाच लिस्ट में रखा गया है उस लिस्ट में श्रद्धा इंडस्ट्रीज के शेयर भी शामिल है क्योकि ये शेयर भी निवेशकों की पहली पसंद है। श्रद्धा इंडस्ट्रीज के शेयर कंपनी के कहने के अनुशार दो हिस्सों में बाटा जा रहा है जिनके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर को तय किया है, मैं आपको बताता चालू की इस शेयर की प्राइस अभी भी Rs 100 से कम चल रही है और निवेश के हेतु ये शेयर एक बढ़िया मौका बन सकता है।
दोस्तों, श्रद्धा इंडस्ट्रीज स्टॉक स्प्लिट की बात कंपनी ने 11 तारीख को एक न्यूज़ के माध्यम से लोगो को बताया था की Rs 10 फेस वैल्यू वाले शेयर को अब दो हिस्सों में बाट दिया जायेगा और उसके बाद एक शेयर की फेस वैल्यू Rs 5 रह जाएगी, इनके हिसाब से अगर आपके पास श्रद्धा इंडस्ट्रीज के 500 शेयर है तो आपके पास अबसे 1000 शेयर हो जायेंगे। दोस्तों इस शेयर के लिए जैसे हमने ऊपर कहा की रिकॉर्ड डेट 26 सितम्बर को पसंद किया गया है।
शेयर में क्या प्रभाव देखने को मिला?
दोस्तों, वैसे भी ये शेयर निवेश के प्रस्पेक्टिव से देखा जाये तो काफी अच्छा नज़र आ रहा है और साथ साथ स्टॉक स्प्लिट की भी न्यूज़ आयी है तो इस शेयर में काफी तेजी नज़र आ रही है। जब से इस शेयर में स्टॉक स्प्लिट की न्यूज़ आयी है तबसे अबतक इस शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। शेयर ने पिछले शुक्रवार को 4.74 फीसदी की तेजी देखने मिली थी और अभी शेयर Rs 67.50 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है।
इस शेयर में प्रोमोटर्स की होल्डिंग देखे तो सबसे अच्छी है क्योकि, 74.66 फीसदी की है जो काफी अच्छी मानी जाती है। इस कंपनी की सबसे बड़ी बात ये है की कंपनी पर किसीभी प्रकार का कोई कर्ज़ा नहीं है। कंपनी की मार्केट कैप मात्र Rs 82.29 करोड़ की है।
दोस्तों अभी श्रद्धा इंडस्ट्रीज का करंट शेयर प्राइस Rs 67.50 के आसपास चल रहा है, जो काफी अच्छे दाम पर उपलब्ध है और इस शेयर का हम 52 Week High लेवल देखे तो Rs 66.48 के आसपास है और शेयर का 52 Week Low लेवल को देखे तो Rs 48.40 के आसपास है।
एक्सपर्ट के अनुशार अभी इस कंपनी के शेयर काफी अच्छी दाम पर मिल रहे है और कंपनी बिलकुल डेब्ट फ्री है तो इसमें निवेश के लिए देखा जा सकता है लेकिन इस कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ में अभी तेजी नहीं दिख रही है तो आप अभी अपने वाच लिस में इस शेयर को ऐड कर सकते है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- गुजरात में लगने जा रहा है सेमीकंडक्टर का प्लांट, टाटा की ये कंपनी बनायेगी सेमीकंडक्टर वैली
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।