Shakti Pumps Share Deal News Hindi : दोस्तों शक्ति पम्पस के शेयर में पिछले तीन महीने में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है जबकि, एक साल में देखा जाये तो 115% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है।
Shakti Pumps Share Deal With UP Government News Hindi : दोस्तों, जैसे हमने ऊपर कहा की शक्ति पंप्स के शेयर में पिछले तीन महीने में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है जबकि, एक साल में देखा जाये तो 115% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले शुक्रवार के दिन मार्केट में काफी तेजी देखि गई थी उसके साथ साथ शक्ति पंप्स इंडिया के शेयर में भी एक दिन में 14 फीसदी की तेजी देखि गई थी। जिनके चलते शेयर ने अपना नया 52 week high लेवल ₹ 927.70 पर बनाया था। शक्ति पंप्स इंडिया के करंट शेयर प्राइस की बात करे तो अभी ₹ 882.00 के आसपास चल रहा है।
शक्ति पंप्स इंडिया और यूपी सरकार डील क्या है?
प्रिय निवेशक, यूपी सरकार आये दिन गरीब किसानो के लिए कुछ योजना लेकर आती रहती है, ऐसे में यूपी सरकार ने कुसुम सोलर पंप योजना के तहत अब यूपी के किसानो को सोलर पंप दिए जा रहे है। इस सोलर पंप की आपूर्ति करने हेतु यूपी सरकार के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा शक्ति पंप्स इंडिया कंपनी को सरकार ने 10,000 पंप का आर्डर देने का निर्णय लिया है जो अंदाजित ₹ 293 करोड़ के आसपास होते है। इसमें किसानो को पंप के साथ साथ सोलर पेनल भी देना होता है। उसके लिए कंपनी को तीन महीना यानि 90 दिन का समय दिया गया है।
कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है। शक्ति पंप्स इंडिया ने पिछले तीन महीने की बात करे तो 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, पास्ट एक साल की बात करे तो शक्ति पंप्स इंडिया ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि, पिछले तीन सालो में शक्ति पंप्स इंडिया ने 378 फीसदी का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
शक्ति पंप्स इंडिया के कुछ खास डाटा :
दोस्तों, शक्ति पंप्स इंडिया का मार्किट कैप की बात करे तो मात्र ₹ 1,621.13 Cr. है यानि ये एक स्माल कैप कंपनी है। इस कंपनी में प्रोमोटर्स की होल्डिंग काफी अच्छी नज़र आ रही है जो 56.22 % की है। कंपनी का 52 Week High लगभग ₹ 927.70 के आसपास है और कंपनी का 52 Week Low ₹ 381 है। कंपनी का P/E Ratio 77.38 का है जो थोड़ा ज्यादा नज़र आ रहा है।
उनके अलावा कंपनी virtually Debt फ्री नज़र आ रही है क्योकि कंपनी के पास अच्छा खासा कॅश फ्लो भी मौजूद है। सबसे बड़ी बात है की कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी समय समय पर प्रदान करता है। बाकि कंपनी के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताये।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
- निवेशकों को मिलेगा 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस और साथ शेयर बटेगा 10 भागो में
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।