Kisan Credit Card Interest Rate 2024: किसान मित्रो भारत सरकार द्वारा सभी छोटे और मध्यम कक्षा के किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड लॉन (केसीसी) दिया जाता है। जिनके लिए अलग अलग बैंको में ब्याज दरे भी अलग अलग होता है तो आजके इस लेख में हम देखने वाले है की किस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड लोन का ब्याज दर सबसे कम है।
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
KCC Interest Rate 2024 : किसान मित्रो, केसीसी यानि किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है ताकि छोटे और मध्यम कक्षा के जो हमारे किसान भाई है उनकी आर्थिक जरुरियातो को पूरा किया जा सके। इनका लाभ हर वह किसान ले सकता है जिनके नाम पर जमींन रेजिस्ट्रेड है।
किसान क्रेडिट कार्ड लॉन योजना के तहत भारत के हर एक किसान को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। जो पर्सनल लॉन, होम लॉन या फिर किसीभी लॉन के मुकाबले सबसे कम ब्याज दर पर उपलब्ध है। तो मेरे ख्याल से भारत के हर एक किसान को, जो जरूरियात मंद है उनको लेना चाहिए ताकि वह अपनी और अपने परिवार की आर्थिक जरूरियतो को पूरा कर सके।
Kisan Credit Card Interest Rate 2024
किसान क्रेडिट कार्ड लॉन योजना का मुख्य लाभ यह है की कभी कभी किसानो के कर्ज को माफ़ कर दिया जाता है। तो कभी कभी एक साल के पुरे ब्याज को सरकार माफ़ कर देती है तो ऐसे में किसानो को काफी फायदा हो जाता है। और वैसे भी Kisan Credit Card Interest Rate 2024 की बात करे तो यह सबसे कम ही है।
Kisan Credit Card Interest Rate Bank Wise
यहाँ पर केसीसी इंटरेस्ट रेट की बात करे तो कुछ बैंको में सैम ब्याज है तो कुछ बैंक में ज्यादा जैसे के एक्सिस बैंक सालाना 9 फीसदी ब्याज लेता है।
केसीसी लोन प्रदान करने वाले बैंक | केसीसी ब्याज दर |
---|---|
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) | : 7% सालाना ब्याज दर |
यूको बैंक (UCO) | : 7% सालाना ब्याज दर (ब्याज पर छूट) |
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) | : 7% सालाना ब्याज दर (ब्याज पर छूट) |
महाबैंक (किसान क्रेडिट कार्ड) | : 7% सालाना ब्याज दर |
एक्सिस बैंक (AXIS Bank) | : 8.85% सालाना ब्याज दर (ब्याज पर छूट) |
एचडीएफसी बैंक (HDFC) | : 9% सालाना ब्याज दर |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | : 7% सालाना ब्याज दर |
सबसे कम ब्याज रेट की बात करे तो केसीसी लिए आपको एसबीआई बैंक में मिलता है तो वही यूको बैंक (UCO) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) बैंक में भी 7 फीसदी लगता है लेकिन साथ साथ आपको ब्याज में छूट भी दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान अगर लॉन लेना चाहता है तो उनके काफी सारे लाभ है। और किसान क्रेडिट कार्ड योजना खास अपनी विशेताओ के लिए जानी जाती है। जैसे की –
- कम ब्याज दर : किसान मित्रो जैसे हमने कहा की किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये अगर आप लॉन लेते हो तो यहाँ पर आपको सबसे कम रेट मिलता है साथ साथ आपको 2% तक की ब्याज में छूट भी मिलती है।
- बिमा कवच : दोस्तों Kisan Credit Card (KCC) के जरिये अगर आपने लॉन लिया हुआ है तो आपको मृत्यु होने पर 50,000 तक का बिमा मिलता है। और साथ साथ अन्य जोखिमों पर रूपया 20,000 तक दिया जाता है।
- सिक्युरिटी : किसान मित्रो यह एक सरकारी लोन व्यवस्था है तो आपको रूपया 1,60,000 तक लॉन के लिए कोई सिक्योरिटी की जरुरत नहीं होती है।
- अच्छी लॉन राशि : यहाँ पर आपको, अपने क्रेडिट के हिसाब से पैसे दिए जाते है। अगर आप हर साल अपना ब्याज का पैसे जमा करवाते है तो आपको हर साल लिमिट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
तो किसान मित्रो यह थे किसान क्रेडिट कार्ड लॉन के लाभ और फायदे जिनको देखकर मुझे लगता है की अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल है और आपके पास खुदकी जमींन है तो आप ऊपर सुजाये किसीभी बैंक से केसीसी लॉन ले सकते है।
तो किसान मित्रो आज का हमारा लेख Kisan Credit Card Interest Rate 2024 के आसपास था क्योकि अगर आप 2024 में अपना Kisan Credit Card लोन स्टार्ट करना चाहते है तो आपको Kisan Credit Card Interest Rate 2024 क्या चल रहा है वह जानकारी मिल सके, धन्यवाद।
अन्य लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- Canara Bank Personal Loan 2024 : बिना कोई क्रेडिट स्कोर और बिना इनकम
- रोज मात्र ₹7 सेव करे, 60000 पूरी जिंदगी भर पेंशन पाए
- अब बिना क्रेडिट स्कोर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, बस आपको इन नियमो का करना है पालन
- एक्सपर्ट ने कहा इन 4 शेयर में आज होगी तगड़ी कमाई, चौथा शेयर है एक्सपर्ट का फेवरेट
- कंपनी ने ₹2535 करोड़ डिविडेंड का किया ऐलान, शेयर की किंमत मात्र ₹325 है
- अडानी का यह शेयर बना रॉकेट, खरीदने में लगी होड़, अभी तक 53% बढ़ा शेयर
- मात्र 6 महीने में 100% रिटर्न देने वाली कंपनी अब देने जा रही है 2 बोनस शेयर, पैसे कमाने का मौका
- इंडियन रेलवे द्वारा इस कंपनी को ₹150 करोड़ का दिया गया वर्क ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।