स्टॉकवॉक के प्यारे पाठकगण, अभी अभी सूत्रों से पता चला है की एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड (AVG Logistic LTD) को भारतीय रेलवे द्वारा ₹150 करोड़ का बड़ा वर्क ऑर्डर दिया गया है। जिनके चलते कंपनी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
AVG Logistic Big Deal News Hindi : जी हां प्यारे पाठकगण, एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड के शेयर में आज 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 2 फीसदी से बढ़ते हुए शेयर ने 323.85 रुपये का लेवल आसानी से क्रॉस कर लिया है और एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड में ये तेजी का कारण भारतीय रेलवे द्वारा की गई इस कंपनी के साथ ₹150 करोड़ की बड़ी डील है।
क्या है रेलवे की एवीजी लॉजिस्टिक के साथ डील ?
प्यारे पाठक, इस डील यानि रेलवे की एवीजी लॉजिस्टिक के साथ डील के तहत कंपनी एवीजी लॉजिस्टिक को इंडियन रेलवे के कार्गो एक्सप्रेस ट्रैन के पट्टे बनाने का काम सौपा गया है। जिनमे पंजाब लुधियाना से लेकर बैंगलोर तक जोड़ने वाले कार्गो एक्सप्रेस वे के लिए पट्टे बनाने के लिए ₹150 करोड़ की डील की गई है। ये ट्रैन आने वाले 6 सालो तक हर हप्ते एक चक्कर पूर्ण करने वाली है।
इस डील को चलते एवीजी लॉजिस्टिक के मुख्य अधिकारी यानि सीईओ श्री “संजय गुप्ता” साहब ने कहा है की इस डील से ना सिर्फ कंपनी के राजस्व में वृद्धि होंगी बल्कि कंपनी को इससे बहुत बड़ा फायदा होगा जैसे की कंपनी को छोटी छोटी परियोजनाओ अमल में लाने के लिए सहायता मिलेगी साथ साथ कंपनी का मनोबल भी काफी हद तक बढ़ेगा। तो ये डील कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस डील को कंपनी द्वारा किया गया है।
AVG Logistic Share Price & Performance :
दोस्तों वैसे देखा जाये तो एवीजी लॉजिस्टिक के शेयर, शेयर मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है क्योकि इस एक साल में कंपनी के निवेशकों 174 फीसदी से ज्यादा का अच्छा रिटर्न दिया है। और पिछले एक महीने की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 24 फीसदी से ज्यादा अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर अभी 345.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे है। कंपनी की मार्केट कैप की बात करे तो मात्र ₹ 404.60 करोड़ की है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ हिंदी में पढ़े पढ़े :
- 9 शेयर बोनस देने की घोषणा, शेयर की किंमत मात्र ₹103
- शेयर की किंमत मात्र ₹10 है, कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर
- टॉप के 5 शेयर में होगी बड़ी कमाई, 1 साल में 38% तक मिल सकता है रिटर्न, देखे 5 शेयर की लिस्ट
- छोटी सी कंपनी को मिला ₹561करोड़ रुपये का एथेनॉल सप्लाई करने का ऑर्डर
- इन ब्रोकिंग शेयर पर नज़र है मार्केट गुरु अनिल सिंधवी की, देखे कौनसा शेयर बनेगा रॉकेट
- इन दो कंपनीयो को भारत सरकार ने दी बड़ी सौगाद, शेयर बने रॉकेट
- मारुती अपनी ही पैरेंट कंपनी को देने जा रही है शेयर, देखे पूरी डील
- शेयर मार्केट में पोरिंजू बने स्मॉल कैप किंग बुल, इस स्मॉल कैप कंपनी के ख़रीदे 6 लाख शेयर
- इन दो बुल्स ने ख़रीदे इस कंपनी के लाखो शेयर, शेयर में राकेट जैसी तेजी 220% बढे
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।