Adani Group Wind Turbine Deal News Hindi : जी हा दोस्तों, सुजलॉन, आइनॉक्स एनर्जी और रिलायंस ग्रुप के बाद अब अडानी भी विंड एनर्जी की रेस में कूदने जा रहा है।
Gautam Adani Deal With Germany Turbine company News Hindi : दोस्तों, इंडिया के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी जो अडानी ग्रुप के चेयरमैन है, दोस्तों अडानी ग्रुप ने अभी अभी जहर किया है की वो अब ग्रीन एनर्जी में भी अपना कॉन्ट्रिब्शन करने जा रही है। न्यूज़ के मुताबिक अडानी ग्रुप ने जर्मनी की फेमस विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनी के साथ एक डील किया है।
दोस्तों, समय को चलते भारत में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ रही है ऐसे में विंड टरबाइन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसलिए अडानी ग्रुप ने विंड टरबाइन से एनर्जी प्रोडूस करके भारत की ग्रीन एनर्जी मांग की आपूर्ति करने की सोच रही है। अभी इस रेस में सुजलॉन एनर्जी, आइनॉक्स और रिलायंस जैसे बड़े प्लेयर मौजूद है। और अडानी ग्रुप को भारत का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लेयर बनने के लिए यानि 5.2 मेगावाट बनाने के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। अब अडानी भी विंड टरबाइन बनाने जा रहा है।
दोस्तों, अगर विंड टरबाइन की बात करे तो सुजलॉन एनर्जी 3.1 मेगावाट कैपेसिटी का टरबाइन डीज़ाइन करने में माहिर है तो दुनिया का सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाला टरबाइन डेनमार्क की एक कंपनी ओर्स्टेड विंड टरबाइन है जो 8.2 मेगावाट कैपेसिटी का बनाती जो सुजलॉन की तुलना में 3 गुना ज्यादा है। जबकि अडानी ग्रुप ने इन दोनों को छोड़ के जर्मनी की एक कंपनी के साथ अपना डील साइन किया है।
जर्मनी की ये विंड टरबाइन कंपनी 5.2 मेगावाट कैपेसिटी का टरबाइन बनाती है। अब इंडिया में विंड टरबाइन को अडानी ग्रुप खुद मनुफैक्टर करने जा रहा है जिनमे जर्मनी की विंड टरबाइन कंपनी अडानी ग्रुप को पूरी सहायता करेगी। इससे भारत सरकार के विज़न 2030 को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
दोस्तों, इस डील न्यूज़ को चलते सुजलॉन एनर्जी को काफी नुकशान हो सकता है, क्योकि अभीतक सुजलॉन एनर्जी काफी मुश्किलों से जूझ रहा था और अभी अभी सुजलॉन के अच्छे दिन की शुरुआत हुई थी। लेकिन अब अडानी ग्रुप बड़े कैपिटल के साथ इस बिज़नेस में एंट्री ले रहा है और अडानी ग्रुप ऐसे काम करने में माहिर है तो सबसे बड़ा झटका सुजलॉन एनर्जी को लगने वाला है।
फ़िलहाल इंडिया की बात करे तो विंड टरबाइन बिज़नेस में इंडिया में पहले से दो बड़े प्लेयर सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी थे। उसके बाद रिलायंस ने भी खबर दी है की वोभी विंड टरबाइन बिज़नेस में एंटी ले रहा है तो उसके साथ साथ अब एक और भारत की दिग्गज कंपनी अडानी ग्रुप भी विंड टरबाइन बिज़नेस में आ रहा है तो अब देखना रहा इस रेस में बड़ा प्लेयर कौन बनता है। और इस डील से अडानी ग्रुप के शेयर में कैसे तेज़ी देखने को मिल सकती है।
अन्य लेटेस्ट शेयर मार्केट न्यूज़ को हिंदी में पढ़े :
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।