TATA Group Semi Conductor Plant In Gujarat News : जी हा दोस्तों, एक न्यूज़ के मुताबिक अब टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट गुजरात के साणंद में एक बहुत बड़ा सेमी कंडक्टर प्लांट लगाने जा रहा है।
TATA Group New Semi Conductor Plant : दोस्तों, अभी अभी टाटा प्रोजेक्ट और ग्रुप की तरफ से कहा गया है की टाटा कंपनी गुजरात के साणंद के एक गांव चारोड़ी में 93 एकड़ से ज्यादा जमीन पर एडवांस्ड सेमीकंडक्टर असेम्बल और टेस्ट प्लांट का निर्माण करने जा रहा है।
टाटा ग्रुप की फेमस कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स ने अभी अभी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ एक डील किया है जिनके तहत गुजरात के साणंद में गुजरात औद्योगिक निगम के अंतर्गत आने वाले जगह पर 93 एकड़ से ज्यादा जमींन पर अब तक का सबसे बड़ा एडवांस्ड सेमीकंडक्टर असेम्बल और टेस्ट प्लांट का निर्माण करने का काम शुरू किया जाएगा।
डील क्या है और टाटा कंपनी का इस पर बयान क्या है?
दोस्तों, इस डील पर बात करते हुए टाटा प्रोजेक्ट ने कहा है की ये डील एक बहुत अच्छा समजौता है और ये एक स्थाई परियोजना है। भारत के सेमीकंडक्टर मिशन “आइएसएम” द्वारा एक बड़ा निवेश है, जिनके तहत इसको वेग मिलेगा और भारत में एक बहुत बड़ा यानि 5,00,000 वर्ग फुट में एक क्लीन रूम का निर्माण 2024 के अंत तक किया जायेगा जो इस योजना का पहला फ़ैज़ रहेगा।
इस योजना के तहत भारत में पहली बार अपनी खुद की DRAM यानि डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी और NAND यानि नॉन वोलेटिल फ़्लैश मेमोरी असेम्ब्ली और परिक्षण किया जायेगा। इसके साथ साथ और भी सेमीकंडक्टर डिवाइस पर काम किया जायेगा जिनकी योजना आगे के समय में बनाई जाएगी।
दोस्तों, अगर हम बात करे टाटा प्रोजेक्ट के इस डील के प्रभाव की तो, भारत में अभीतक सेमीकंडक्टर के हवाले से कोई बड़ा प्रोजेक्ट इंडिया में नहीं चल रहा है। ऐसे में अगर टाटा प्रोजेक्ट इस प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है तो जाहिर सी बात है की टाटा प्रोजेक्ट इस सेक्टर में लीड करने वाला है मतलब की टाटा प्रोजेक्ट के शेयर के भाव आसमान चूमने वाले है तो ये न्यूज़ शेयर मार्केट निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अन्य शेयर मार्केट लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- सुजलॉन और आइनॉक्स एनर्जी को टक्कर देने जा रहा है अडानी ग्रुप
- 1 शेयर पर ₹110 का डिविडेंड हुआ ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया जारी
- योगी सरकार ने दिया इस कंपनी को 293 करोड़ का आर्डर, शेयर बने राकेट
- ये 7 PSU शेयर बने राकेट, मात्र महीने में दिया है 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
- 50% का रिटर्न चाहते है? तो ये 3 स्टॉक्स आपको करवा सकते है मालामाल
- मात्र ₹8 का शेयर प्राइस, कंपनी को मिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का आर्डर
- टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस टाटा शेयर को मिला ₹3521 करोड़ का फंड
- 14 सितंबर आ रहा है एक और IPO प्राइस बैंड मात्र ₹156-₹164 देखे पूरी
- इन 5 शेयर ने मात्र 1 साल में 1 लाख को किया 5 लाख
डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचे जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।