इस IPO ने कर दिया कमाल, सिर्फ 1 दिन में 41% प्रीमियम पर हुआ लिस्टिंग

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Urban Enviro Waste Management Ltd IPO Listing : दोस्तों, हम बात कर रहे अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर की, इस शेयर ने सिर्फ एक दिन में ₹141 पर लिस्टिंग हुआ है। जब की आईपीओ के समय इस शेयर का इश्यू प्राइस मात्र ₹100 थी। यानि एक दिन में 41% का गेन किया है।

This IPO did wonders, listing at 41% premium in just 1 day

दोस्तों, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 14 जून के लिए सब्सक्राइब करने के लिए खुला रखा गया था। जिसका इश्यू प्राइस मात्र ₹100 थी। और इस आईपीओ की लिस्टिंग आज यानि 22 जून को स्टॉक एक्सचेंज पर की गई थी। अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड का शेयर ₹141 पर लिस्टिंग हुआ है। इस कंपनी के शेयर ने महज एक दिन में 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुआ है जोकि शानदार रिटर्न है।

Urban Enviro Waste Management Ltd IPO के बारे में :

दोस्तों बात करे अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के आईपीओ की तो इस आईपीओ को 12 जून से 14 जून के लिए सब्सक्राइब करने के लिए खुला रखा गया था। उस समय आईपीओ को बड़ा अच्छा रेस्पॉन्स मिला था और इस आईपीओ का डाटा देखे तो लगभग 255 गुना का रेस्पॉन्स मिला था। कंपनी के पास आईपीओ के समय 11.42 लाख शेयर थे जिनके मुकाबले 27.72 करोड़ शेयर के लिए बोलिया मिल गई थी।

आईपीओ ज्यादा सब्सक्राइब का कारण ही था की आज लिस्टिंग के समय इसका शेयर ₹141 पर लिस्टिंग हुआ है। इस आईपीओ के समय केटेगरी वाइज सब्सक्रिप्शन देखे तो रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर केटेगरी में 220 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। और अन्य केटेगरी की बात करे तो QIB और NII और अन्य में 281 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

इसे भी पढ़े : सिर्फ 1 दिन में ₹516 की बढ़ोतरी घोड़े की तरह दौड़ा ये शेयर

Urban Enviro Waste Management Ltd के बारे में :

कंपनी के बारे में देखे तो अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड एक वेस्ट मैनेजमेंट और सलूशन प्रोवाइडर कंपनी है। इसके साथ साथ म्यूनिसपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के रूप में कंपनी काम करती है। कंपनी अपने कस्टमर को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट कलेक्शन, वेस्ट परिवहन, वेस्ट सेग्रिगेशन और वेस्ट डिस्पोजल जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान करती है।

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें? (7 Easiest way To Learn Option Trading 2023)

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment