सिर्फ 1 दिन में ₹516 की बढ़ोतरी घोड़े की तरह दौड़ा ये शेयर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

Top Stock Gainer Today : दोस्तों अगर बात करें ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर प्राइस (Blue Dart Express Share Price) तो महज 1 दिन में 8% के हिसाब से ₹516 की बढ़ोतरी हुई है ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। दोस्तों ऐसे में हर कोई अब ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर को बाय करने की सोच रहा है।

This stock ran like a horse with an increase of ₹ 516 in just 1 day

दोस्तों ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में आज बहुत बड़ी तेजी देखने को मिली थी। महज सिर्फ 1 दिन में इस शेयर ने 8% के हिसाब से ₹516 की रैली तय की है। इस रैली के पीछे कहा जाता है कि मोतीलाल ओसवाल घरेलू  ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को न्यूट्रल पर बाय करने को कहा था जिसकी वजह से ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। क्या आपने भी इस खरीदारी की गाइड के बाद ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेर को खरीदा था या नहीं? अगर आपने इस शेर को मोतीलाल ओसवाल घरेलू ब्रोकरेज फर्म के कहने पर अगर बाय किया होता तो महज आपको 1 दिन में ₹516 का प्रॉफिट हो सकता था।

दोस्तों अगर बात करें ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेरप्राइस की तो पिछले दिन ₹6743 पर बंद हुआ था उसके बाद आज सुबह मार्केट खुलते समय ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर ₹6905 के साथ गैप अप खुला था। शेयर गैप अप खुलने के बाद लगभग 6.8% के हिसाब से ₹7200 के उच्च लेवल पर पहुंचा था।

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर के 52 वीक हाई और लो लेवल :

दोस्तों अगर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो ₹9640 का इसका हाई लेवल है। और अगर 52 वीक लो लेवल की बात करें तो ₹5631 का लो लेवल ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर ने बनाया है और अगर आज के दिन की बात करें तो ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर ने ₹7260 का हाय लगाया है। और 6853 रुपए का लो लेवल लगाया है। आज इस शेर में यानी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर में काफी तेजी देखने को मिली थी और बड़ी मात्रा में इसे ट्रेड किया गया था।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर डिविडेंट हिस्ट्री :

दोस्तों अगर बात करें ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की डिविडेंड हिस्ट्री गीतो इस शेयर ने साल 2023 में 300% के हिसाब से पर शेयर ₹30 का डिविडेंड दिया था और अगर बात करें साल 2022 की तो 2022 में इस शेयर ने दो बार डिविडेंड पे किया था। पहली बार 350% के हिसाब से पर शेयर ₹35 और दूसरी बार 250% के हिसाब से पर शेयर ₹25 का डिवीजन दिया था यह कंपनी साल दर साल अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में बड़े पैसे पेमेंट करती है।

मोतीलाल ओसवाल का क्या कहना है :

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टियर 2 और  टियर 3 सिटीज में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने अभी-अभी दो बड़े जहाज को जोड़े हैं ताकि जो टियर 2 और टियर 3 सिटीज है उनकी मांगों को जल्द से पूरा किया जा सके। और मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि यदि यह कंपनी इस तरह अच्छा काम करती रही तो साल 2024 और 2025 में इस कंपनी के शेयर 12% के हिसाब से रिटर्न देने में कामयाब हो सकते हैं और जैसे हमने ऊपर बताया कि मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इस शेर को न्यूट्रल पर खरीदने का कहा था जो सिर्फ 1 दिन में ₹516 रिटर्न देने में कामयाब रहा है।

इसे भी पढ़े : ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

डिस्क्लेमर : प्यारे निवेशक StockWock पर दी जा रही जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है, ये कोई निवेश की सलाह नहीं है। StockWock पर सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है वो जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि आप उस शेयर के बारे में रिसर्च कर सके। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है तो आप अपने ऐडवायजर की सलाह लेकर निवेश करे, धन्यवाद।

मेरा नाम RUDRA SOLANKI है, मैं शेयर बाजार से रिलेटेड जानकारी अपने ब्लॉग StockWock पर Publish करता हु, मैं बोटाद, गुजरात का रहने वाला हु। मेरा ग्रेजुएशन एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में GTU से कम्प्लेट किया है।

Leave a comment